25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में ब्राह्मणों के पास रखी बंदूकों को लेकर आई बड़ी खबर, यूपी सरकार ने कहा था यह

यह आदेश सीएम योगी (CM Yogi) द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिया गया था। इसमें राज्य के ब्राह्मणों (Brahmins) के पास मौजूद हथियार के लाइसेंस (License) की गिनती व नए लाइसेंस के लिए आवेदन का ब्‍योरा 21 अगस्त तक मांगा गया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 31, 2020

Arms

Arms

लखनऊ. ब्राह्मण (Brahmin) के पक्ष में दिए गए सरकार के एक आदेश की कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल दी गई है या यूं कहे कि सरकार खुद ही इससे पीछे हट गई है। यह आदेश सीएम योगी (CM Yogi) द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिया गया था। इसमें राज्य के ब्राह्मणों के पास मौजूद हथियार के लाइसेंस की गिनती व नए लाइसेंस के लिए आवेदन का ब्‍योरा 21 अगस्त तक मांगा गया था। लेकिन तारीख भी बीत गई और इसकी दोबारा किसी ने सुध तक नहीं ली। बाद में सरकार भी अपने इस कदम से पीछे हट गई। बीते एक माह से विपक्ष ने ब्राह्मणों के खिलाफ उत्पीड़न को मुद्दा बनाया, लेकिन 16 अगस्त को विधानसभा में सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवमणि द्विवेदी ही सरकार से इसको लेकर सवाल पूछ बैठे। उन्होंने एक सवाल में पूछा था कि प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई, कितने असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कितनों के पास शास्त्र लाइसेंस है?

ये भी पढ़ें- आज आए रिकॉर्ड 6,233 नए कोरोना मामले, अगस्त माह में यूपी के ये जिले सबसे ज्यादा संक्रमित, रहें सावधान

सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से मांगा था जवाब-
इसके तुरंद बाद ही यूपीसरकार की ओर से एक पत्र में सभी डीएम से इसका पूरा विवरण मांगा गया था। इस कड़ी में राज्य के अवर सचिव (गृह विभाग) प्रकाश चंद्र अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित यह पत्र 18 अगस्त को जारी किया गया था। 21 अगस्त तक सभी जिलाधिकारियों को इससे जुड़ी जानकारी देनी थी। लेकिन तारीख निकल गई और कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वहीं पत्र के बारे में प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बारे में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब इस जानकारी को पूरी तरह से रोक ही दिया गया है। कहने का लब्बोलुआब यह है कि सरकार ने खुद ही आदेश जारी और खुद ही पीछे भी हट गए।

ये भी पढ़ें- Unlock 4: 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए आदेश, समारोह में शामिल होंगे ज्यादा लोग, बार व यात्रा के लिए भी Guidelines जारी

पूछे थे 7 सवाल-
बता दें कि सुल्तानपुर के लम्भुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने 16 अगस्त को यूपी विधानसभा के प्रधान सचिव को सवाल उठाते हुए एक नोट भेजा था। इस नोट में गृह विभाग से 7 प्रश्नों के जवाब मांगे गए थे। जैसे पिछले तीन सालों में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई? कितने हत्यारे गिरफ्तार हुए? कितने आरोपियों को सजा हुई? ब्राह्मणों को सुरक्षा देने के लिए सरकार की क्या योजना है? क्या सरकार ब्राह्मणों को शास्त्र लाइसेंस प्रदान करेगी? कितने ब्राह्मणों ने शास्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है? और उनमें से कितनों को लाइसेंस जारी किया गया है? वहीं सरकार की तरफ से जब सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया तो उसमें यह भी सूचना मांगी गई कि कितने ब्राह्मणों ने नए शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और कितनों को लाइसेंस जारी हुआ ? इस संबंध में बिंदुवार अख्य एवं अनुपूरक सामग्री शासन को 21.08.20 तक ई-मेल पर उपलब्ध कराने के लिए बोला गया था।