29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health news: कैंसर मरीजों के लिए लखनऊ में लगभग 500 डॉक्टर बताएंगे बेस्ट ट्रीटमेंट

कैंसर मरीजों के इलाज को बेहतर बनाने के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन। देश -विदेश से डॉक्टर बताएंगे खास उपाय।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 15, 2023

मुख्य आकर्षण कैंसर स्क्रीनिंग

मुख्य आकर्षण कैंसर स्क्रीनिंग

ग्लोबल हेल्थकेयर और पूरे उत्तर प्रदेश में कैंसर मरीजों के इलाज को बेहतर बनाने के लिए अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय किया जा रहा है। 48वें आइकन का पहला दिन आयोजित हुआ, जिसमें देश भर के कैंसर विज्ञान के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। डॉ. दीपक कुमार अग्रवाल ने कई विषयों पर दी जानकारी जिसके बाद कई विषयों पर गहन चर्चा हुई।


यह भी पढ़ें: Corona virus disease: लखनऊ में बढ़े कोरोना के मरीज,एक दिन में 200 , अलर्ट जारी


जिसमें तरल बायोप्सी की भूमिका, प्रोस्टेट ,एंडोमेट्रियल, डिम्बग्रंथि, फेफड़े और पित्त के कैंसर शामिल थे। देश भर के ऑन्कोलॉजिस्ट और लखनऊ के प्रमुख चिकित्सकों और सर्जनों ने ऑन्कोलॉजी में विभिन्न उपचार अग्रिमों पर चर्चा की। सत्र के मुख्य आकर्षण कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों, बुजुर्ग रोगियों में सहायक देखभाल की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें: बीएसपी से मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो, जारी हुई लिस्ट


डॉ वामशी कृष्णा (हैदराबाद के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने चरण चार फेफड़ों के कैंसर में इम्यूनोथेरेपी की भूमिका के बारे में बात की, जबकि टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई से डॉ ऐनी श्रीकांत ने कार्सिनोमा एंडोमेट्रियम में नई उपचार प्रगति के बारे में बात की। डॉ संजीव मिश्रा और डॉ अखिल कपूर ने नई प्रगति पर प्रकाश डाला।


यह भी पढ़ें: Video : लखनऊ के क्लब में हुआ जमकर बवाल


इस दौरान हास्पिटल के निदेशक डा दीपक ने बताया कि आज से लगभग एक साल पहले दो सौ से ज्यादा बेड की छमता वाले , ग्लोब हेल्थकेयर, कि उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया पिछले एक साल से हास्पिटल कैंसर मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराने केलिए लक्ष्य की ओर पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ रहा है।


यह भी पढ़ें: Job Alert: मैट्रिक पास युवतियों को पुलिस फोर्स में मौका, जानिए कैसे करें आवेदन


डा दीपक ने बताया आईएआरसी ग्लोबोकान 2020 की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर साल कैंसर के एक करोड़ 90 लाख रोगी पाए जाते हैं। हर साल एक करोड़ कैंसर मरीजों की मृत्यु हो जाती है। इस बात को ध्यान में रखकर हम अपनी मुहिम का दायरा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कैंसर के उपचार में हाल के परिवर्तन को संज्ञान में लेने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें देश भर से 5,00 से अधिक अनुभवी और जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

Story Loader