25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में लेटर पहुंचते ही बजरंगबली कर देते हैं मनोकामना पूरी, बाबा नीब करौरी ने दिया था आशीर्वाद

लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में हनुमान जी को भक्त लेटर लिखते हैं। उनसे मन्नते मांगते हैं। बाबा नीब करौरी ने लखनऊ को बाढ़ से भी बचाया था। आइए आपको बताते हैं कि इस मंदिर की क्या मान्यता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Dec 15, 2023

baba__neeb_karouri.jpg

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हनुमान सेतु पर बजरंगबली का मंदिर है। भक्त अगर दर्शन करने नही जा पाते तो लेटर भेजकर ही अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं। हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़े पर हजारो लेटर आते हैं।

लेटर हनुमान जी का चढ़ाने के बाद भूमि में विस‌र्जित कर दिया जाता है
लेटर को हनुमान जी को चढ़ाने के बाद उसे भूमि में विस‌र्जित कर ‌दिया जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी चंद्रकांत द्विवेदी के अनुसार बाबा नीब करौरी ने मंदिर निर्माण के दौरान बोले थे कि हनुमान जी के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। कोई श्रद्धालु दर्शन के ‌लिए नहीं आ सकता तो सच्चे मन से बजरंग बली को लेटर भेजकर मन्नत मानेगा तो सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।

बाबा नीब करौरी ने लखनऊ को बाढ़ की त्रासदी से बचााया था
बाबा नीब करौरी ने 70 दशक में राजधानी को बाढ़ की त्रासदी से बचाया था। गोमती नदी के उफान को मंदिर निर्माण ने बचा लिया था। बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाढ़ के सैलाब को शांत किया था। नदी पर पुल निर्माण के ‌‌लिए भी बाबा का योगदान रहा है। पुल बनता और बार बार गिर जाता थ तो बाबा ने अधिकारियों से मंदिर बनाने के लिए का था। कोलकाता के एक बिल्डर ने पुल के साथ मंदिर का निर्माण कराया। 26 जनवरी 1967 को मंदिर बनकर तैयार होने के साथ दर्शन शुरू हो गए।

बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग