
कंगना रनौत ने की सीएम योगी की तारीफ
सच ही कहा गया है बुरा का अंत बुरा ही होता है। गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद और गुलाम यूपी एसटीएफ के हाथों मुठभेड़ में मारे गए। इस एनकाउंटर को लेकर कई लोगों में खुशी देखी जा रही है। वहीं कुछ लोग इस एनकाउंटर को साजिश बता रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
असद के एनकाउंटर पर बोलीं कंगना
अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी और सीएम योगी का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ विधानसभा में स्पीच दे रहे हैं जिसमें उन्होंने कहते हुए सुना जा सकता है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उन माफियाओं के खिलाफ मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी। पूरी मजबूती के साथ उनसे निपटने का काम करेगी। इसके बाद एनकाउंटर का सीन वीडियो में दिखाई दे रहा है।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही ताली बजाकर उनकी सराहना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि सीएम योगी का यह वीडियो महीने भर पहले का ही है जब उन्होंने विधानसभा में माफियाओं को लेकर कहा था कि माफिया चाहे जो कोई भी हो सरकार उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।
सीएम योगी की तारीफ में कंगना ने लिखा
इसी कड़ी में सीएम योगी का यही वीडियो सोशल मीडिया पर चारों ओर छाया हुआ है। अब कंगना ने भी सीएम योगी की तारीफ में ट्वीट कर लिखा- 'मेरे भैया योगी आदित्यनाथ जैसा कोई नहीं।' इसके साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करने वाली और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है।
Updated on:
14 Apr 2023 09:31 am
Published on:
14 Apr 2023 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
