24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asaduddin Owaisi के पांच चर्चित बयान जिनकी वजह से रहते हैं सुर्खियों में

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के संभल की एक रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अब्बाजान' के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जिस-जिस मजलूम पर जुल्म होगा, मैं उस मजलूम का 'अब्बा जान' हूं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sandhya Jha

Sep 23, 2021

Asaduddin Owaisi के पांच चर्चित बयान जिनकी वजह से रहते हैं सुर्खियों में

Asaduddin Owaisi के पांच चर्चित बयान जिनकी वजह से रहते हैं सुर्खियों में

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुखिऱ्यों में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'अब्बा जान' और बीकेयू नेता राकेश टिकैत की 'चाचा जान' वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओवैसी ने खुद को राज्य के गरीब और कमजोर वर्गों का 'अब्बा' करार दिया है। बुधवार को संभल में ओवैसी ने कहा कि "लोग मुझे 'चाचा जान' कह रहे हैं। मैं उन लोगों का पिता हूं जो उत्तर प्रदेश में गरीब, कमजोर और उत्पीडऩ का सामना कर रहे हैं। मैं पीडि़त महिलाओं का भाई हूँ। अगर कमजोर का साथ देना मुझे 'अब्बा' बनाता है, तो मैं उनका 'अब्बा' भी हूं।" यह पहली बार नहीं है जब असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों के कारण ख़बरों में चर्चित हैं। इसके पहले भी ओवैसी कई ऊटपटांग बयान दे चुके हैं। ये हैं ओवैसी के कुछ चर्चित बयान।


1. अयोध्या मस्जिद को चंदा देना इस्लाम के ख़िलाफ़
अयोध्या में बन रही मस्जिद में नमाज पढऩा और चंदा देना इस्लाम के ख़िलाफ़ - असदुद्दीन ओवैसी ने जनवरी में कर्नाटक के बीदर में एक प्रोग्राम में कहा,"धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद इस्लाम के खिलाफ है। उसे मस्जिद नहीं कहा जा सकता है। इस लिहाज से इसकी तामीर के लिए डोनेशन देना और वहां नमाज पढऩा दोनों इस्लाम के ख़िलाफ़ है।


2. मैं सबसे बड़ा लैला
मैं हिंदुस्तान की सबसे बड़ी लैला बना हुआ हूं और मेरे कई मजनू हैं। असदुद्दीन ओवैसी पिछले साल नवंबर में ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने ्रढ्ढरूढ्ढरू और ञ्जक्रस् पर निशाना साधते हुए कहा था कि कमरे में इलू-इलू करते हैं। खुलेआम क्यों नहीं कह देते कि हां, मजलिस के साथ हमारा रिश्ता है। इसपर ओवैसी का बयान आया कि "मैं हिंदुस्तान की सबसे बड़ी लैला बना हुआ हूं और मेरे कई मजनू हैं।"


3. गाजियो की धरती पर गरजेंगे
गाजिय़ों की धरती पर गरजेंगे शेर-ए -हिंदुस्तान। संभल में पिछले साल सितम्बर में ओवैसी की जनसभा के लिए लगाये गए पोस्टरों में संभल को 'गाजियों की धरती' (इस्लाम के वीर योद्धाओं की धरती) लिखा गया था। इस पर भरी विवाद खड़ा हो गया था।


4. ये हमारे अब्बा का मुल्क
ये हमारे अब्बा का मुल्क है। भारत में मुसलमान रहेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सांसद के विवादास्पद बयान के जवाब में कहा, "इस चुनाव में ऐसा लग रहा है कि हम मुल्क का वजीरे आजम चुनने जा रहे हैं। ये मुल्क हमारे बाप का है। ये हमारे अब्बा का मुल्क है। बीजेपी वालों सुनो, भारत में मुसलमान रहेगा।"