
योगी आदित्यनाथ और असदुद्दीन ओवैसी
Lucknow News: फ्रांस में हिंसा की आग में जल रही है। वहां, कई इमारतों को मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया, वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ऑफिस से एक ट्वीट किया, जिस पर ओवैसी ने तंज कसा है।
N. John Camm नाम के अकाउंट से किया गया था ट्वीट
दरअसल, ट्विटर पर यूरोपीय प्रोफेसर N. John Camm नाम के अकाउंट से फ्रांस में चल रहे प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि भारत को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्रांस में दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्रांस भेजना चाहिए। उसमे बताया गया कि वह 24 घंटे के अंदर वहां के हालात सही कर देंगे। हालांकि, ये साफ नहीं है कि यह अकाउंट सही है या फर्जी। बता दें कि इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से लिखा- जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद-दंगे भड़कते हैं, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी 'योगी मॉडल' के लिए तरसती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने इसी ट्वीट पर योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने John Camm के अकाउंट को फर्जी बताया। उन्होंने लिखा कि भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं? झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। 'योगी मॉडल' का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था। इसके साथ ही सीएम योगी के ऑफिस के ट्वीट पर पप्पू यादव ने भी तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि एक फर्जी ट्वीट के जरिये यह दावा किया जा रहा है कि यूपी के CM का डिमांड फ्रांस में दंगा रोकने के लिए हो रहा है। मैं कहता हूं कि फ्रांस 6000 KM दूर है। इस्तीफा देकर अपने देश में बस 2000 KM दूर मणिपुर चले जाएं, वहां दो महीने से दंगा हो रहा है, वहां CM बन शांत कर दें। बेशर्म कहीं के।
Published on:
01 Jul 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
