
अशरफ अहमद और पत्नी जैनब फातिमा
गुजरात की साबरमती जेल में अतीक अहमद उम्रकैद की सजा काट रहा है। लेकिन अतीक की मुश्किलें कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही है, अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच बरेली जेल बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
उमेश पाल की हत्या की साजिश में जैनब की भी भूमिका सामने आई
पुलिस ने अशरफ की पत्नी को भी उमेश पाल की हत्या मामले में आरोपी बनाया है। खबरों के अनुसार, पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में जैनब फातिमा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं। उमेश पाल की हत्या की साजिश में जैनब की भी भूमिका सामने आई है।
जिसके आधार पर पुलिस ने जैनब को आरोपी बनाते हुए तलाश शुरू कर दी है। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और दो भांजी को पहले ही हत्याकांड में आरोपी बनाया जा चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। अतीक की बहन आयशा नूरी और भांजी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लिकेशन दिया है।
अतीक को साबरमती जेल से निकाला गया बाहर
अतीक अहमद को 16 दिनों के अंदर एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस अपने साथ उन्हीं गाड़ियों को लेकर पहुंची है, जो पिछली बार लेकर आई थी। कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है।
ये मुझे मारना चाहते हैं- अतीक
जेल से बाहर आते ही अतीक को फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मीडिया से कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक अहमद को पहले वाले रूट से ही लाया जा रहा है। साबरमती जेल से राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
Updated on:
12 Apr 2023 10:41 am
Published on:
12 Apr 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
