लखनऊ.अतीक अहमद ने गुरुवार को कानपुर में जोरदार रोड शो किया। समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद जब से पार्टी से जुड़े तब से उनका विवादों से नाता हो गया है। लेकिन अब उन्होंने जो कहा है उसके बाद सपा में विवाद बढ़ना तय माना जा रहा है। इस बार अतीक अहमद ने सीएम अखिलेश यादव को सीधे धमकी दे डली।अतीक अहमद ने यहां तक कह दिया कि मेरा टिकट मैं खुद बनाता हूं, कोई मेरा टिकट काट नहीं सकता है।सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि सपा सुप्रीमो ने साफ तौर पर अतीक को हिदायद दी है कि कानपुर में वह बाहुबली की छवि से दूर रहें। ऐसा कोई बयान या प्रदर्शन न करें जिससे की पार्टी की छवि धूमिल हो। लेकिन अतीक अहमद एक के बाद एक बयान देकर कुछ न कुछ विवाद खड़ा कर रहे हैं।