दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहाकि, योगी सरकार को इस तरह के मामले की अनदेखी करने के बजाए तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
औरैया जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 15 वर्षीय दलित छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी , जिसके बाद आंतरिक चोटों के कारण सोमवार सुबह उसकी मौत हो हो गई। दलित छात्र की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहाकि, योगी सरकार को इस तरह के मामले की अनदेखी करने के बजाए तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उचित कार्रवाई के अभाव में लोग आक्रोशित
दलित छात्र की मौत के बाद मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट पर यूपी सरकार से मांग की कि, औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं। सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग है।
योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे गलत
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे अपने ट्वीट पर लिखा कि, साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ.साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है। महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं।
औरैया में दलित छात्र की मौत के बाद बवाल
औरैया के गांव वैशोली निवासी दलित छात्र निखित कुमार जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के फनफूड रोड स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ता था। स्कूल शिक्षक की कथिततौर पिटाई से 15 वर्षीय दलित छात्र की सोमवार सुबह मौत हो गई। घटना 13 सितंबर की है। कथिततौर पर पिटाई करने के आरोप में फरार शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। औरैया एसपी चारु निगम ने कहा कि, शिक्षक पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। औरैया जिला विद्यालयों के निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने कहा, कॉलेज प्रबंधक को शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं। छात्र की मौत के बाद औरैया में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।