17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बैंक ग्राहक दें ध्यान, लोन की EMI रोकने के लिए करें यह काम

बैंक लोन की ईएमआई रोकने और कटी हुई का रिफंड पाने के लिए एसबीआई ने जारी की गाइडलाइन

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Apr 12, 2020

बैंक लोन की EMI रोकने के लिए करें ये काम

लॉकडाउन के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तीन महीने की ईएमआई स्थगित करने का विकल्प दिया है

लखनऊ. लॉकडाउन के चलते लोग 20 मार्च से घरों में हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें हो रही है, जिन्होंने बैंकों से लोन ले रखा है और मार्च उनकी ईएमआई भी कट रही है। लॉकडाउन के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तीन महीने की ईएमआई स्थगित करने का विकल्प दिया है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी फॉर्मेल्टीज पूरी करनी होंगी, तभी आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोगों ने मार्च महीने में बैंक सिर्फ इसलिए पहुंचे, क्योंकि मार्च में उनकी ईएमआई (EMI) कट गई थी। कइयों ने बैंकों के हेल्पलाइन नंबर्स पर शिकायत कर अपनी आपत्ति जाहिर की थी। उत्तर प्रदेश में एसबीआई की 159 कम्प्यूटराइज्ड बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) और 112743 शाखाएं हैं। इनमें एसबीआई के लाखों ग्राहक हैं।

उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को कटी ईएमआई वापस पाने का तरीका बताया है, जिसे फॉलो कर आप अपनी ईएमआई रुकवा सकते हैं या फिर मार्च की कटी हुई ईएमआई वापस पा सकते हैं। एसबीआई ने बताया कि अगर किसी ग्राहक ने लोन ले रखा है और वह तीन महीने की ईएमआई स्थगित कराना चाहता है या फिर मार्च की कटी ईएमआई वापस पाना चाहता है तो उसके सामने दो विकल्प हैं। ईएमआई होल्ड करने पर लोन चुकाने की वास्तविक अवधि में अतिरिक्त तीन महीने जुड़ जाएंगे, हालांकि इन तीन महीनों की अवधि का ब्याज आपको ही बाद में एक्स्ट्रा ईएमआई के तौर पर देना होगा।

ईएमआई होल्ड कराने के लिए क्या करें
- अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और ईमेल एक्सेस कर सकते हैं तो तय फॉर्मेट में बैंक को ईमेल भेजें। इसमें लोन और ईएमआई की डिटेल भेजें।
- अगर आप ईमेल एक्सेस नहीं करते हैं तो सभी डिटेल्स के साथ हाथ से लिखी एप्लीकेशन एसबीआई की होम ब्रांच में जाकर दे सकते हैं।

Note : आवेदन का प्रारूप और संबंधित डिटेल https://bank.sbi/stopemi पर उपलब्ध है, जहां से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।