12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 5 लाख रुपये में मिलेंगे गाड़ी के VIP नंबर, परिवहन विभाग सोमवार से शुरू करने जा रहा बुकिंग

VIP Number Plate: लखनऊ में नई गाडिय़ों पर वीआइपी नंबरों की बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। नए वाहन पर नंबरों की सीरीज यूपी 32 एमजे से होगी शुरू होगी। यदि आपको 0001 जैसा वीआइपी नंबर चाहिए तो इसके लिए कम से कम पांच लाख की फीस जमा करनी होगी।

2 min read
Google source verification
photo_2021-10-17_12-45-36.jpg

लखनऊ. वाहनों पर वीआइपी नंबर पाने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। लखनऊ में नई गाडिय़ों पर वीआइपी नंबरों की बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। नए वाहन पर नंबरों की सीरीज यूपी 32 एमजे से होगी शुरू होगी। यदि आपको 0001 जैसा वीआइपी नंबर चाहिए तो इसके लिए कम से कम पांच लाख की फीस जमा करनी होगी। इसके बोली बोली लगेगी। टेंडर में सबसे ज्यादा जो बोली लगाएगा उसे नंबर एलॉट कर दिया जाएगा।

3 दिन का समय

नई गाडिय़ों पर वीआइपी नंबर लेना सबका सपना रहता है। लेकिन वीआइपी नंबर लेना आसान नहीं होता है। इसके लिए नए वाहन स्वामियों को नीलामी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। नई गाडिय़ों में वीआइपी नंबर के लिए नीलामी में बोली हजारों रुपए से शुरू होकर लाखों तक पहुंचती है। नए वाहन मालिक 3 दिनों तक वीआइपी नंबरों की बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग होने के बाद नए वाहन मालिक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद बुकिंग कराकर अगले 4 दिनों तक परिवहन विभाग की वेबसाइट से नीलामी बोली में ले सकेंगे हिस्सा।

सबसे महंगा 0001 नंबर

परिवहन विभाग में वाहन रजिस्ट्रेशन के समय कई बार वाहन मालिक वीआइपी नंबर की डिमांड करते हैं। इसके लिए नंबर लेने वाले को एक निर्धारित फीस देनी होती है, जो नंबर की श्रेणी पर निर्भर करती है। प्रदेश में अभी तक 0001 सबसे महंगा नंबर है, जिसे लेने के लिए नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन संचालक को पांच लाख रुपये और ट्रांसपोर्ट वाहन संचालक को एक लाख रुपये फीस के तौर पर देने होते हैं। परिवहन वहीं सरकारें भी लोगों की इस दीवानगी को जमकर भुना रही हैं। सरकारें भी खजाने को भरने के लिए वीआइपी नंबर खरीदने के लिए फीस में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में रहने वाले यदि वीआइपी नंबर प्लेट का शौक रखते हैं, तो उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने वीआईपी नंबर प्लेट की बुकिंग राशि में बढ़ोतरी की है। राशि में यह बढ़ोतरी न्यूनतम 3,500 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की गई है। जिसके बाद चार पहिया वाहन खरीदने पर न्यूनतम राशि 15 हजार से एक लाख रुपए तक हो जाएगी, हालांकि यह नंबर पर निर्भर करेगा। ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम बुकिंग राशि चुकानी पड़ेगी।