18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या गैंगरेप केस : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि उनकी याद रखेंगी पुश्तें

अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 04, 2024

Ayodhya gangrape case Deputy CM Brijesh Pathak says accused will get severe punishment

Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या के भदरसा में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप कांड पर अब सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी द्वारा मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में कराने और नार्को टेस्ट की मांग की है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को कहा कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि उनकी पुश्तें भी याद रखेंगी।

बता दें कि बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने अपने परिजनों को पूरी कहानी बताई।

आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चलाया गया बुलडोजर

इस मामले में योगी सरकार ने आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलवा दिया है। आरोपी को फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी माना जाता है। बेकरी पर बुलडोजर एक्शन के बाद फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा था कि मुख्यमंत्री की यह बहुत पुरानी विचारधारा है, हम यह नहीं बता सकते कि मुसलमानों और यादवों से उनकी क्या दुश्मनी है।

यह भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में चौथे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पांच मंत्रियों की लगेगी ड्यूटी

सीएम योगी ने दी 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

वहीं, शनिवार को स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी रामकरण नैय्यर मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार को पीड़िता की मां ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।