
बाबाओं के चर्चों के बीच एक नए बाबा का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाबा आग पर रखे लोहे के तवे पर जाकर बैठ गए। आग वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।
वीडियो में बाबा चूल्हे के उपर रखे लोहे के बड़े से तवे पर बैठ जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बाबा आग पर बैठकर बड़े ही मजे से बीड़ी पी रहे हैं। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है मानो बाबा को जलती आग से कोई फर्क ही नहीं पड़ रह है। बाबा के आसपास कई लोग मौजूद हैं। कुछ तो वीडियो में बाबा का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। ये वीडियो कहां का है, अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: आरिफ के पास पहुंचा सारस? जानें वायरल फोटो का सच
लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को राहुल सिंह नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट किया है। अब तक इस वीडियो को 1 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ई कौन है?” वीडियो पर लोग जबरदस्त रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने ‘कबाब वाले बाबा’ लिखा, तो दूसरे ने ‘तवा बाबा’ लिख डाला। वहीं, चंदन सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “नशा उतर जाएगा तो ये भी उछलते हुए उतर जाएंगे।”
Published on:
25 Mar 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
