21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूल्हे पर बैठे बाबा का वीडियो वायरल, लोगों बोले-तवा वाले बाबा

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बाबा वायरल हो रहे हैं। इन्ही में से एक बाबा ऐसे हैं जो आग पर बैठकर झाड़-फूंक कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 25, 2023

Baba sitting on stove

बाबाओं के चर्चों के बीच एक नए बाबा का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाबा आग पर रखे लोहे के तवे पर जाकर बैठ गए। आग वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।

वीडियो में बाबा चूल्हे के उपर रखे लोहे के बड़े से तवे पर बैठ जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बाबा आग पर बैठकर बड़े ही मजे से बीड़ी पी रहे हैं। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है मानो बाबा को जलती आग से कोई फर्क ही नहीं पड़ रह है। बाबा के आसपास कई लोग मौजूद हैं। कुछ तो वीडियो में बाबा का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। ये वीडियो कहां का है, अभी तक पता नहीं चल पाया है।


यह भी पढ़ें: आरिफ के पास पहुंचा सारस? जानें वायरल फोटो का सच

लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को राहुल सिंह नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट किया है। अब तक इस वीडियो को 1 लाख 62 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ई कौन है?” वीडियो पर लोग जबरदस्त रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने ‘कबाब वाले बाबा’ लिखा, तो दूसरे ने ‘तवा बाबा’ लिख डाला। वहीं, चंदन सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “नशा उतर जाएगा तो ये भी उछलते हुए उतर जाएंगे।”