
बकरीद 2018 की तारीख हुई तय, 22 अगस्त को नहीं इस दिन मनाया जाएगा त्यौहार
लखनऊ. इस्लाम का पवित्र त्यौहार बकरीद की तारीख को लेकर लोगों में भ्रमता थी। पहले बकरीद की तारिख 23 बताई जा रही थी, लेकिन अब यह तय हो गया है कि बकरीद का त्यौहार 22 अगस्त को ही मनाया जाएगा। इससे पहले इमरात-ए-शरीया-हिंद और रूयत-ए-हिलाल कमेटीसमेत कई कमेटियों ने 22 अगस्त को ईद-उल-अजहा मनाने का ऐलान किया था लेकिन मरकजी-ए-हिलाल कमेटी ने इससे इत्तेफाकी नहीं जताते हुए 23 अगस्त को बकरीद मनाने की घोषणा की थी। अब 22 तारीख तय कर दी गई है। बकरीद को ईद-उल-अज़हा और ईद-उल-ज़ुहा भी कहा जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा है। ईद-उल-ज़ुहा के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे या किसी अन्य पशु की कुर्बानी देते हैं। इस्लाम में इस दिन को फर्ज़-ए-कुर्बान का दिन कहा गया है।
जानिए, कब मनाई जाती है बकरीद
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है। यह तारीख रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद आती है।
क्यों दी जाती है कुर्बानी
हजरत इब्राहिम को लगा कि कुर्बानी देते समय उनकी भावनाएं आड़े आ सकती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी। जब अपना काम पूरा करने के बाद पट्टी हटाई तो उन्होंने अपने पुत्र को अपने सामने जिन्दा खड़ा हुआ देखा। बेदी पर कटा हुआ दुम्बा (सउदी में पाया जाने वाला भेंड़ जैसा जानवर) पड़ा हुआ था, तभी से इस मौके पर कुर्बानी देने की प्रथा है।
पुलिस प्रशासन हुई सतर्क
बकरीद को लेकर लखनऊ में पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों के आसपास तैनात रहने वाले पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जिनसे शांति को खतरा हो सकता है।
इसके अलावा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका ने भी कमर कस ली है। बकरीद पर अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है।
Updated on:
18 Aug 2018 12:19 pm
Published on:
18 Aug 2018 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
