
महाराजा सुहेलदेव जयंती 16 फरवरी बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाएगी भाजपा सरकार : अनिल राजभर
बलरामपुर. 16 फरवरी बसंत पंचमी को महाराजा सुहेलदेव की जयंती को प्रदेश की भाजपा सरकार धूमधाम से मनाएगी। बहराइच में उनकी कर्मभूमि चित्तौरा में स्मारक बनेगा और भव्य प्रतिमा लगेगी। इस अहम परियोजना का शिलान्यास 16 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री चित्तौरा झील और महाराज सुहेलदेव के स्मारक के सुंदरीकरण के कार्यकमों का शिलान्यास भी करेंगे।
महाराजा सुहेलदेव का गौरवशाली इतिहास रहा :- प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें उन्होंने विदेशी आक्रांता को धूल चटाई थी लेकिन कुछ इतिहासकारों व विपक्ष को विदेशी आक्रांता के महिमामंडन से कभी फुर्सत नहीं मिली।
हम सभी के आदर्श होते हैं महापुरुष : अनिल राजभर
पत्रकार वार्ता में अनिल राजभर ने कहाकि, देश के महापुरुषों को किसी जाति, सम्प्रदाय से जोड़ना गलत है महापुरुष हम सभी के आदर्श होते हैं सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी महापुरूषों का सम्मान व आदर करना चाहिए ।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, गैसड़ी विधायक शैलेष सिंह 'शैलू' जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस', सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय उपस्थिति रहे।
Published on:
13 Feb 2021 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
