
Bank Holidays in June 2022 in Uttar Pradesh India
हर साल, भारतीय रिजर्व बैंक एक छुट्टी कैलेंडर जारी करता है जो निर्देशित करता है कि देश भर के कौन से विशेष दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक जून महीने में कोई खास छुट्टी नहीं हैं। यानि साप्ताहिक अवकाश के अलावा पूरे महीने बैंक खुले रहेंगे। ये छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न भी हो सकती हैं क्योंकि वे राज्य-विशिष्ट समारोहों पर आधारित होती हैं। खास बात तो ये है कि जून में यूपी में मात्र 6 तो वहीं देशभर के अलग-अलग राज्यों में 12 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इससे आम ग्राहकों का काम पूरे महीने रुकने वाला नहीं है।
भारतीय रिजर्व बैंक चार श्रेणियों में बैंक अवकाश निर्धारित करता है: परक्राम्य लिखत अधिनियम, अवकाश, वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश और बैंकों का खाता बंद करना। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। जान लीजिए आखिर जून के महीने में में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
यूपी में नहीं कोई खास छुट्टी
देश भर में जून के महीने में 12 दिन बैंक की बंद रहेंगे। बैंक कर्मियों के हिस्से में कुल 12 छुट्टियां मिले रही हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में मात्र 6 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। जून में कोई विशेष दिवस या त्योहार होने के नाते में मात्र छह छुट्टियां हैं। इनमें से 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टियां होंगी। एक तरीके से पूरे महीने बैंक खुला रहेगा।
इन राज्यों में रहेंगा बैंक अवकाश
2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब
5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार): खारची पूजा - त्रिपुरा
25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार): रेमना नी - मिजोरम
Published on:
18 May 2022 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
