6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निपटा लें अपने काम, नए साल में पहले महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक से संबंधित जरूर काम जल्द से जल्द निपटा लें। जनवरी के महीने में बैंक कुल 16 दिनों तक बंद रहेंगे। भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उन दिनों को चिह्नित किया है, जिस दिन जनवरी 2022 के महीने में ऑफलाइन बैंकिंग बंद रहेगी। हालांकि, ऑनलाइन मोड लेन-देन अभी भी इन दिनों जारी रहेगा।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 27, 2021

bank.jpg

लखनऊ. अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी जनवरी माह खुशखबरी देने वाला है, क्योंकि जनवरी 2022 में 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इस माह में 5 रविवार भी पड़ रहे हैं। अगले साल जनवरी महीने में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि जनवरी माह में देश में हर जगह बैंक 16 दिन बंद रहेंगे, ऐसा नहीं है।

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हो सकते हैं बैंक हॉलिडे

जनवरी माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां व त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही आप बैंक जाने का प्लान करें। वहीं अगर आप जनवरी 2022 में बैंकों जाने की तैयारी में हैं या ऑफलाइन बैंकिंग के लिए अपनी ब्रांच में जाने वाले हैं, तो यहां इस महीने बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है, उस पर भी एक नजर डाल लीजिए-

जनवरी 2022 में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे

1 जनवरी: न्यू ईयर्स डे (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)

2 जनवरी: रविवार

3 जनवरी: न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)

4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)

8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार

9 जनवरी: रविवार

11 जनवरी: मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)

12 जनवरी: स्‍वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)

14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)

15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)

16 जनवरी: रविवार

18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)

22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार

23 जनवरी: रविवार

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)

30 जनवरी: रविवार