25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Locker Insurance: अब बेफिक्र होकर रखिए लॉकर में सोना, जानिए डीआईसीजीसी कितना देगी कवर

Bank Locker Security: उत्तर प्रदेश के बैंक लॉकर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अब बैंक लॉकर में चोरी और आग जैसी घटनाओं से बेफिक्र होकर अपनी कीमता वस्तुएं लॉकर में रख सकते हैं। डीआईसीजीसी के द्वारा बीमा कवर मिलेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Apr 07, 2022

Bank Locker Insurance Scheme and Service provided by DICGC

Bank Locker Insurance Scheme and Service provided by DICGC

उत्तर प्रदेश में आय दिन बैंक लॉकर में चोरी और बदमाशी की घटना सुनने को मिलती हैं। इससे बैंक लॉकर के ग्राहकों में दहशत रहती है। हाल ही में कानपुर में सेंट्रल बैंक के लॉकरों में चोरी से दहशत है। दिक्कत इसकी है कि बैंक आपसे ये नहीं पूछता कि लॉकर में क्या रखा है और कीमत कितनी है। यही कारण है कि बैंक खातों, एफडी का बीमा तो पांच लाख रुपए तक का बैंक कराते हैं लेकिन लॉकर का बीमा नहीं कराते। अब बीमा कंपनियों ने बैंक लॉकर में रखे सामान और ज्वैलरी का बीमा शुरू कर दिया है। ये शुरुआत ‘बैंक लॉकर प्रोटेक्टर पॉलिसी’ के तौर पर की जा रही है।

इस बारे में बीमा एक्सपर्ट राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक लॉकर का बीमा कराने के लिए बीमा कंपनी को उसमें रखी महंगी वस्तुओं की जानकारी देनी होगी न की उनका मूल्य बताने की। 35 लाख रुपए से ज्यादा का बीमा कराने पर कीमत भी बतानी होगी। इस पॉलिसी में चोरी, हादसा, षड्यंत्र और बैंक कर्मचारी की गलती या मिलीभगत से हुए नुकसान को कवर किया जाता है।

यह भी पढ़े - आखिर उत्तर प्रदेश में किस कानून से चलता है बुल्डोजर, कौन देता है निर्देश

डीआईसीजीसी (DICGC) देगी बीमा कवर

निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) की ओर से बैंक लॉकर के ग्राहकों को पांच लाख तर कवर दिया जा रहा है। इसमें बीमा कराने के लिए बीमा कंपनी को उसमें रखी महंगी वस्तुओं की जानकारी देनी होगी। हालांकि आभूषण या अन्य का मूल्य नहीं बताना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि अभी चार कंपनियां बैंक लॉकर का बीमा कर रही हैं। दो कंपनियां अपने ग्राहकों को घर में रखी ज्वैलरी के बीमे का भी ऑफर दे रही है। एक कंपनी कीमती दस्तावेजों का भी बीमा करती है। 40 लाख रुपए के कवर के लिए करीब 3000 रुपए देना होंगे।

कोरोना के बाद ग्राहकों की बढ़ी संख्या

बीमा एक्सपर्ट राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कोरोना काल के बाद लॉकरों का बीमा कराने वालों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2020 तक साल में 3 से 4 ग्राहक ही आते थे। अब साल में 15 से 18 ग्राहक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियां अपने बीमा कवर में लॉकर के साथ-साथ पूरे घर का बीमा करती हैं।