21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निखरने लगे गोमती के किनारे

गोमती के किनारों को खूब सूरत और आकर्शक बनाने के लिए और 444 करोड़ रूपये का बजट बढ़ा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Apr 07, 2016

gomti

gomti

लखनऊ.गोमती नदी के किनारों के खूबसूरत बनाने की सरकार की योजना अब रंग लाती दिखाई देने लगी है। गोमती नगर गांधी सेतू के पास गोमती के किनारे नया स्वरूप लेने लगे हैं। जो देखने में आकर्शक प्रतीत हो रहा है।

गौरतलब है कि गोमती के किनारों को खूब सूरत और आकर्शक बनाने के लिए और 444 करोड़ रूपये का बजट बढ़ा दिया। सिंचाई विभाग ने पूर्व के प्रस्तावित बजट 656 करोड़ रूपये को बढ़़ाकर 1100 करोड़ रूपये का दिया था।

वहीं लॉ-मार्टीनियर के आस-पास के गोमती के किनारे से लेकर पक्का पूल तक गोमती का स्वरूप बदलता नजर आने लगा है, इतना ही नहीं इस भारी भरम प्रोजक्ट पर सिंचाई मंत्री षिवपाल यादव खुद भी विषेश रूप से नजर बनाये हुए है और समय-समय पर खुद भी कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं।

जिसके चलते गोमती किनारों के सौन्दर्यकरण का काम ने रफ्तार पकड़ रखी है। गोमती में जारी रिवर फ्रंट डवलपमेंट के तहत हर उम्र के नागरिकों के लिए आकर्शण के स्थल विकसित किए जा रहे हैं। इसमें खेलों से लेकर योग और नदी से लेकर जंगल तक से जुडे़ आकर्शण तैयार किए जा रहे हैं। पूर्व में सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने इस वर्श के अन्त तक गोमती रिवर फ्रन्ट का कार्य के पूरा होने का दावा किया था।

ये भी पढ़ें

image