वहीं लॉ-मार्टीनियर के आस-पास के गोमती के किनारे से लेकर पक्का पूल तक गोमती का स्वरूप बदलता नजर आने लगा है, इतना ही नहीं इस भारी भरम प्रोजक्ट पर सिंचाई मंत्री षिवपाल यादव खुद भी विषेश रूप से नजर बनाये हुए है और समय-समय पर खुद भी कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं।