25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank News: आज से बदल गये बैंक के कई नियम, ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा तो Debit और Credit Card में भी हुआ बदलाव

Bank News: नये साल यानि आज से बैंक के नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है। इन बदलावों को जानना बेहद ज़रूरी है वरना हमारा नुकसान भी हो सकता है। इस बदलाव में एटीएम से पैसा निकालने से लेकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव शामिल है। क्या हैं यह नये बदला आइये जानते हैं विस्तार से –

2 min read
Google source verification
bank_atm.jpg

Bank News: आज से नया साल का पहला दिन है। नया साल हमेशा कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता है उनमें से कुछ बदलाव ऐसे होते हैं जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं। जैसे बैंक के नियमों में बदलाव। जी हाँ नये साल यानि आज से बैंक के नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है। इन बदलावों को जानना बेहद ज़रूरी है वरना हमारा नुकसान भी हो सकता है। इस बदलाव में एटीएम से पैसा निकालने से लेकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव शामिल है। क्या हैं यह नये बदला आइये जानते हैं विस्तार से –

ATM से पैसा निकालने पर ज्यादा फीस

नए साल से ग्राहकों को फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर अधिक भुगतान करना होगा। जून में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को एक जनवरी 2022 से एटीएम से मुफ्त मासिक पैसा निकालने पर एक लिमिट के बाद शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दी थी। हर एक बैंक हर महीने कैश और नॉन कैश मुफ्त में कुछ ट्रांजेक्शन की अनुमति देता था। पर 1 जनवरी से मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा के बाद आपको कुछ चार्ज भी देना होगा। आरबीआइ के दिशानिर्देशों के अनुसार एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये और जीएसटी भी देना होगा।

Debit और Credit Card

एक जनवरी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के तरीके में बदलाव हो जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इससे जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी जानकारी को दर्ज करना होगा। यानी अब ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के दौरान मर्चेंट वेबसाइट या ऐप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकते। साथ ही जो पहले से सेव जानकारी होगी, उसे भी हटा दिया जाएगा।

Post Payment Bank से पैसा निकालना महंगा

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन तरह के बचत खाते खोले जा सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद ग्राहकों के हर निकासी पर कम से कम 25 रुपये रुपया चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।