23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही दुकान से मिलेगी बीयर और अंग्रेजी शराब, 25 हजार से ज्यादा दुकानों का हुआ आवंटन 

UP New Excise Policy: उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत अब बीयर और अंग्रेजी शराब एक ही दुकान से मिलेगी। आबकारी विभाग के नए नियम आने के बाद आज 25 हजार से अधिक दुकानों का आवंटन हुआ। 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Mar 07, 2025

UP
Play video

UP Excise Department: उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति आने के बाद आज पहले चरण में ई-लॉटरी के माध्यम से 25 हजार दुकानों का आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत 25,677 दुकानों का आवंटन हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में एक ही दुकान से बीयर और अंग्रेजी शराब मिलेगी।

पूरी हुई ई-लॉटरी प्रक्रिया 

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नियम आने के बाद ई-लॉटरी के माध्यम के नए दुकानों का आवंटन किया गया है। पहले चरण में अलग-अलग जिलों में 25000 से भी अधिक दुकानों का आवंटन किया गया है। आवंटन के बाद 1 अप्रैल से पहला स्टॉक मिलना शुरू हो जायेगा। 

क्या है लॉटरी की प्रक्रिया ? 

आबकारी विभाग की नई नीति के अनुसार दुकान का आवंटन लेने के किये जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय से फॉर्म लेकर भरना होगा। फॉर्म के साथ-साथ गए अन्य दस्तावेज भी मुहैया कराने होंगे। लॉटरी के दिन लॉटरी सभागार में प्रवेश के लिए आवेदक को रिसीविंग रशीद दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें: शराब की 391 दुकानों के लिए 4624 आवेदन, सबसे ज्यादा देसी मदिरा के दावेदार,ई-लॉटरी पर प्रशासन की कड़ी नजर

लॉटरी मिलने के बाद ? 

लॉटरी मिलने के बाद आवेदक को जिला प्रशासन के दिए आदेश के अनुसार बेसिक लाइसेंस फीस जमा करना होगा। यदि ये फीस तय समय के अनुसार जमा नहीं किया गया तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा और आवंटन को अगले चरण तक के लिए ताल दिया जायेगा।