
Anganwadi centers, Beneficiaries , milk powder, Anganwadi
लखनऊ, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अब पंजीकृत लाभार्थियों को वीनिंग फूड, मीठा और नमकीन दलिया के स्थान पर खाद्यान्न और दूध पाउडर दिया जायेगा । यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गयी है। नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए सार्वजानिक वितरण प्रणाली के उचित दर विक्रेता और स्वयं सहायता समूहों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ा जा रहा है।
दुबे ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, 6 माह से 6 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरियों को पोषाहार दिया जाता था, लेकिन अब इसके बदले दाल, चावल, गेंहू और दूध का पाउडर दिया जायेगा । डीपीओ ने बताया- नयी व्यवस्था में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रत्येक महीने की पांच तारीख़ को केंद्र पर खाद्यान्न और दूध के पाउडर का वितरण करेंगी | इस व्यवस्था से 10 बाल विकास परियोजनाओं के 2730 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 5.82 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा
Published on:
30 Oct 2020 08:31 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
