
अटल बिहारी वाजपेयी ने 90 के दशक में बीजेपी को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 में हुआ था।

अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1957 में संसद सदस्य चुने गये।

अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1942-45 के अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अटल बिहारी वाजपेयी ने कम्युनिस्ट के तौर पर राजनीति में एंट्री की थी, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता के लिए उन्होंने साम्यवाद को छोड़ दिया।

वर्ष 1951 में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति का हिस्सा बने। 1955 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था। 1957 में पहली बार सांसद चुने गये।

एक समय नारा दिया जाता था- बीजेपी की तीन धरोहर, अटल-आडवाणी और मनोहर

अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सांसद रहे।

वर्ष 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी वाजपेयी। दूसरी बार वर्ष 1999 में प्रधानमंत्री बने।

वर्ष 1999 की अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी।

अटल जी की पाकिस्तान यात्रा भारत-पाक संबंधों में एक नए युग की शुरुआत की संज्ञा देकर सराहा गया।