
एक्ट्रेस ज़ोया खान ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन, फैंस ने कहा जियो हजारों साल
दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारीलाल यादव के साथ काम कर चुकी भोजपुरी की न्यू कमर ज़ोया खाना का आज जन्मदिन है, जिसे उन्होंने मुंबई में सेलिब्रेट किया । इस मौके पर उन्होंने जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी मुंबई दी, जिसमें फ़िल्म जगत की कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत किया ।
और उन्हें खूब सारी बधाईयां भी दी । ज़ोया के फैंस और चाहने वालों ने भी उन्हें सोशल मीडिया के मध्यम से विश किया और कहा कि ज़ोया तुम जियो हजारों साल । इसके ज़ोया ने उनका आभार जताया और कहा कि मेरे खास दिन को और खास बनाने के लिए सबको बहुत सारी प्यार । जोया भोजपुरी सिनेमा की सबसे ग्लैमरस अदाकाराओं में से एक हैं और आए दिन ही अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती हैं। ज़ोया फिल्मों के अलावा भोजपुरी अलबम में भी खूब लोकप्रिय हैं ।
अभी हाल ही में हाल ही में उनका अंकुश राजा के साथ ‘सुटवाली’ रिलीज हुआ था । जिसे खूब पसंद किया जा रहा है । इसके अलावा वे खेसारी लाल यादव के साथ नए गाने में आने वाली हैं । हाल ही में उन्होंने खेसारी के साथ दिल्ली में 'बोल बम' गाने 'लेके चलीं एपाचे से की शूटिंग की है जिसका टीजर आ चुका है ।
फैंस ने दी बहुत बधाई और कहा कि
भोजपुरी कलाकार ज़ोया के जन्म दिन पर उनके फैंस ने बधाई के साथ साथ उनकी खूबसूरती की भी जमकर कर तारीफ की । साथ ही आने वाली फिल्मो के लिए शुभकामनाएं भी भेजी ।
Published on:
17 Jul 2022 02:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
