लखनऊ

Entertainment: यश कुमार की फिल्म “एक था जोकर”, का फर्स्ट लुक हुआ आउट, यूपी में होगी शूटिंग

Entertainment Bhojpuri Film: मनोरंजन की दुनिया में हमेशा कुछ अलग करने की चाह ही, अलग पहचान दिलाती है, ऐसा ही कुछ खास दिखेगा 'एक था जोकर' में।

less than 1 minute read
May 28, 2023
इस साल होगी रिलीज

Bhojpuri Film: सच्ची घटनाओं और कथ्य प्रधान सिनेमा बनाने वाले सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार जल्दी एक नई फिल्म लेकर bhojpuri box office पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम "एक था जोकर" है, जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। इसमें यश कुमार एक पारंपरिक गेट अप में हाथ में चाबुक लिए नजर आ रहे हैं।


जानिए क्या बोले लेखक

फिल्म के निर्माता यश कुमार इंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं। उन्होंने बताया कि यह एक अलग और अनोखी कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाना है। इस फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। यश कुमार ने कहा कि फिल्म की कहानी मैंने खुद लिखी है, जिस पर हमने खूब मेहनत की है। इस फिल्म को लेकर हमारी सोच यह थी कि हम ऐसी फिल्म लेकर आए जो अब तक भोजपुरी स्क्रीन पर दर्शकों ने नहीं देखा है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गीत संगीत की अलग लेवल का होने वाला है।

इस साल होगी रिलीज

हमारी फिल्म बजट के हिसाब से भी बेहद समृद्ध होने वाली है फिल्म की कास्टिंग भी जल्द ही अनाउंस की जाएगी। हमारी कोशिश होगी कि इस फिल्म को हम इसी साल रिलीज करें। फिलहाल हमें फिल्म के शूटिंग की ओर फोकस करना है। भव्य पोस्टर से सब को अंदाजा हो जाएगा कि यह फिल्म कितनी बड़ी और महत्वपूर्ण होने वाली है।

फिल्म के महत्वपूर्ण लोग

उन्होंने बताया कि फिल्म "एक था जोकर" के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा,शेखर मधुर, धरम हिंदुस्तानी हैं। कथा यश कुमार और पटकथा व संवाद एस. के. चौहान का है। छायांकन जहाँगीर सय्यद संकलन गुरजंट सिंह का है। मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य प्रवीण शेलार, कला अवधेश राय और कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह होंगे। पी आर ओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Published on:
28 May 2023 09:54 am
Also Read
View All

अगली खबर