18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी के सुपर स्टार लोकगायक दीपक दिलदार का ‘एलबम दीवाने’ शुरू

लूलिया गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री निधि झा की फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा भी कई फिल्में और गाने उनके हिस्से में हैं, जो इस साल आने वाले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 16, 2022

भोजपुरी के सुपर स्टार लोकगायक दीपक दिलदार  का 'एलबम दीवाने' शुरू

भोजपुरी के सुपर स्टार लोकगायक दीपक दिलदार का 'एलबम दीवाने' शुरू

भोजपुरी के चर्चित लोकगायक व अभिनेता दीपक दिलदार इन दिनों अपने नए एलबम दीवाने की शूटिंग पटना में कर रहे हैं। इस एलबम का गाना धमाकेदार होने वाला है, ये दावा खुद दीपक दिलदार कर रहे हैं। उनकी माने तो यह एक बेहतरीन गाना होने वाला है। जो हर किसी की जुबान पर चढ़ जाएगा। हम इस गाने में सब कुछ परफेक्ट करने की कोशिश कर रहे। तभी हम सभी पटना की चिलचिलाती गर्मी में भी शूटिंग में लगे हुए हैं। उन्होंने कहाकि गर्मी की वजह से हम अपनी शूटिंग पर असर नहीं पड़ने देंगे।


जबकि दीपक ने इस एलबम दीवाने के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं की लेकिन इतना कह कि यह गाना जल्द ही रिलीज हो जाएगा। इसकी शूटिंग भव्य पैमाने पर चल रही है। सभी कलाकार अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं। उम्मीद है दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी। बस थोड़ा इंताजर करना होगा और उसके बाद सबों के सामने हमारा धमाकेदार गाना होगा। आप बस प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिये। जैसा हमें हमेशा प्यारे दर्शको का आशीर्वाद मिलता रहा हैं वैसे भी आगे भी मिलता रहे। हम उनकी उम्मीदों पर खड़े उतरने का पूरा प्रयास करते रहेंगे।


मालूम हो कि दीपक की फैन फॉलोइंग बेहद है जिन्हें उनके हर गाने का इंताजर होता है। वे फिल्मों में भी काफी बिजी हैं। अभी हाल ही में वे लूलिया गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री निधि झा की फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा भी कई फिल्में और गाने उनके हिस्से में हैं, जो इस साल आने वाले हैं।