11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी संगीतकार आर्या शर्मा की हुई बल्ले बल्ले मिला एक और मौका

(Entertainment) फिल्म में कौन कौन अभिनेता और अभिनेत्री होने वाली है इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 01, 2022

भोजपुरी संगीतकार आर्या शर्मा की हुई बल्ले बल्ले मिला एक और मौका

भोजपुरी संगीतकार आर्या शर्मा की हुई बल्ले बल्ले मिला एक और मौका

(Entertainment) भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी एक के बाद एक फिल्मों की घोषणा करती जा रही है। म्यूजिक कंपनी भोजपुरी इंडस्ट्री के नायाब नागीने को अपने साथ जोड़ती चली जा रही हैं। और इन सभी फिल्मों की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के रत्नाकर कुमार कर रहे हैं। जीहाँ 25 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने आमिर सिद्दीकी को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया था कि 26 अप्रैल को फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने नया धमाका कर दिया हैं ।

इसे भी पढ़े: दीपक दिलदार और शिल्पी राज का नया गाना "लचका के कमरिया ले ला नमारिया

जीहाँ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइड इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है । जिसमें उनके साथ म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा डायरेक्टर पराग पाटिल और फ़िल्म के को प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव नजर आ रहे हैं । फ़ोटो के कैप्शन में लिखा है कि Signed Music Director 'Arya Sharma' for New Movie.Directed By Parag Patil Co Producer Kuldeep Srivastav..Produced By Ratnakar Kumar।

लिंकः https://www.instagram.com/p/Cc0eZkaMxmw/?igshid=MDJmNzVkMjY=


इस पोस्ट के जरिए निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपनी अगली फिल्म के लिए संगीतकार आर्या शर्मा को साइन कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल करेंगे और इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव होंगे। रत्नाकर कुमार प्रस्तुत हर फिल्म की तरह ही इस फ़िल्म का ग्राफ भी बहुत बड़ा होने वाला है। अब इस फिल्म में कौन कौन अभिनेता और अभिनेत्री होने वाली है इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम करेगी।


लिंकः https://www.instagram.com/p/Ccs49k8svBj/?igshid=MDJmNzVkMjY=