1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ की डबिंग स्टार्ट

( Main Tere Ishq Mein) हमारी आपसी समझ अपने काम को लेकर बेहतर बन गयी है। हम दोनों अपना बेस्ट दिए हैं। मैं इस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड हूं ।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 13, 2022

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की फिल्म 'मैं तेरे इश्क में' की डबिंग स्टार्ट

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की फिल्म 'मैं तेरे इश्क में' की डबिंग स्टार्ट

( Main Tere Ishq Mein) प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की केमेस्ट्री इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है। वजह उनकी अपकमिंग फ़िल्म ''मैं तेरे इश्क में' है । जिसकी पूरी शूटिंग गोरखपुर में की गई है। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बेहद लाजवाब है । जिसको लेकर चर्चा भी हो रही है। ( Main Tere Ishq Mein) आज कल इस फिल्म की डबिंग प्रिंस सिंह राजपूत मुंबई में कर रहे है।


ऐसे में प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि फ़िल्म 'मैं तेरे इश्क में' में' बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है। फ़िल्म की प्लॉटिंग शानदार है । इसमें मेरे अपोजिट शानदार अभिनेत्री पायस पंडित हैं । ( Main Tere Ishq Mein) उनके साथ काम करना बेहद कम्फर्टेबल था। क्योंकि हमारी आपसी समझ अपने काम को लेकर बेहतर बन गयी है। हम दोनों अपना बेस्ट दिए हैं। मैं इस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड हूं ।


उन्होंने कहाकि फिल्म 'मैं तेरे इश्क में' को लेकर हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की हैं बस अब इन्तजार हैं अच्छे रिजल्ट का जो हम सभी को ख़ुशी देगी। ( Main Tere Ishq Mein) आपको बता दें कि मति प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म 'मैं तेरे इश्क में' में बाहुबली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ अलिसा अवधेश मिश्रा ,राम सुजान सिंह ,संजय सिंह ,तृषा खान ,विनीत विशाल,राहुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं।


( Main Tere Ishq Mein) फिल्म के निर्देशक अजय कुमार और निर्माता अवधेश कुमार सिंह हैं। छायांकन रवि चन्दन ,गीतकार संतोष उत्पति अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन,लेखक अजय कुमार ,मनोज गुप्ता ,मारधाड़ प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन मनोज गुप्ता और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।