3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Stars पवन सिंह व काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल, फिल्म ‘धर्मा’ में आएंगे नजर

भोजपुरी स्टार (Bhojpuri Film) पवन सिंह (Pawan Singh) व काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की आगामी फिल्म 'धर्मा' (Dharma) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 08, 2021

Pawan Kajal

Pawan Kajal

लखनऊ. भोजपुरी स्टार (Bhojpuri Film) पवन सिंह (Pawan Singh) व काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की आगामी फिल्म 'धर्मा' (Dharma) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। डीआरजे रिकॉर्ड्स के बैनर तले बन रही फिल्म धर्मा के निर्माता राज जयसवाल हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन अरविंद चौबे (Arvind Chaubey) कर रहे हैं। पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी देखने को दर्शक उत्साहित हैं। दोनों पहले भी कई सारी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Pramod Premi Yadav New Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी यादव का भोजपुरी गाना 'सइयां के दवाई चलाता' ने मचाई धूम, अब तक 30 मिलियन लोग देख चुके हैं

पवन के दिखेंगे अलग शेड्स-

फिल्म के लेखक सिद्धार्थ श्रीवास्तव हैं। अभिनेतचा पवन सिंह कहते हैं कि यह फ़िल्म मेरी आने वाली तमाम फिल्मों से अलग होगी। इसकी कहानी और संवाद दर्शकों के समक्ष नये रूप में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि फ़िल्म में मेरे कई अलग-अलग शेड्स है। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मैं अपने दर्शकों को हर तरह से मनोरंजन दूं। चाहे वह अपनी गायकी से हो या अभिनय से हो।

ये भी पढ़ें- साड़ी में मोनालिसा ने बढ़ाया पारा, देखें इस हसीना का बोल्ड लुक

हम भोजपुरी सिनेमा की सबसे सुपरहिट जोड़ी: काजल

अभिनेत्री काजल राघवानी भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहती हैं कि मेरे और पवन जी की जोड़ी को दर्शक भोजपुरी सिनेमा की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानते हैं। हम दोनों फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए खूब मेहनत करते हैं। शायद यही वजह है कि दर्शक हम दोनो की जोड़ी को सुपर हिट मानत हैं।

फिल्म के गीत संगीतकार मधुरकर आनंद, छोटे बाबा, डीओपी मुकेश शर्मा, प्रोडक्शन हेड मिथुन व प्रचारक सोनू निगम ने दिए हैं। पवन सिंह और काजल राघवानी के अलावा फिल्म में ब्रजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा व साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता सयाजी शिंदे भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में करके टीम के सभी सदस्य काफी खुश है।