13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ की इस मार्केट में आप सुबह से लेकर शाम तक कर सकते हैं शॉपिंग, वो भी सबसे कम दाम में…

बात करें नए लखनऊ की, तो ये भी किसी मायने में पुराने लखनऊ से पीछे नहीं दिखता...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jun 11, 2018

bhootnath market lucknow specialty and unknown facts

लखनऊ की इस मार्केट में आप सुबह से लेकर शाम तक कर सकते हैं शॉपिंग, वो भी सबसे कम दाम में...

लखनऊ. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवाबी शहर लखनऊ खाने-पीने से लेकर शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है। आज का लखनऊ दो भागों में बंट चुका है, जिसे हम पुराने लखनऊ और नए लखनऊ के नाम से भी जानते हैं। वैसे पुराने लखनऊ में तो कई ऐसी ऐतिहासिक जगहें हैं जहां जाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं। क्योंकि इन जगहों पर लोगों को घूमने के साथ-साथ शॉपिंग का भी पूरा मजा मिलता है। लेकिन अगर हम बात करें नए लखनऊ की, तो ये भी किसी मायने में पुराने लखनऊ से पीछे नहीं दिखता। आज नए लखनऊ में हर वो चीज है जिसके दीदार के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं। नए लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए कई मार्केट और माॅल्स मौजूद हैं। मार्केट की बात की जाए तो अमीनाबाद, हजरतगंज, भूतनाथ, कपूर्थला और चौक जैसी कई जगहें लखनऊ हैं जो अपनी मार्केटो के लिए मशहूर हैं।

लखनऊ की भूतनाथ मार्केट

हम आपको बताते हैं लखनऊ की भूतनाथ मार्केट के बारे में, जहां जाना बेहद आसान है। जैसा कि आपको मालूम है भूतनाथ मार्केट लखनऊ में इंदिरा नगर के सेक्टर 5A में स्थित है। यह एक ऐसी मार्केट है जहां आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजें आराम से मिल जाएंगी। भूतनाथ मार्केट एक पाॅश इलाका है, यहां के बड़े-बड़े शोरूम इसकी शान बढ़ाते हैं। यहां करीब एक किलोमीटर के दायरे में 1200 दुकानें हैं और इस मार्केट में रोजाना करोड़ो का कारोबार होता है।

भूतनाथ में आप कभी नहीं होंगे बोर

यहां भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर है जिसे भूतनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। भूतनाथ मार्केट ऐसी जगह है जहां आप बिना बोर हुए सुबह से लेकर रात तक आराम से बिता सकते हैं। इस मार्केट में खरीददारी करने के लिए कई जगहें तो हैं ही साथ ही कुछ ऐसे फूड प्वाइंट्स भी हैं जो काफी मशहूर हैं। इन फूड प्वाइंट पर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त गुजार सकते हैं। भूतनाथ मार्केट को हम मिनी हजरतगंज के नाम से भी जानते हैं।

बाजार का नाम क्यों पड़ा भूतनाथ

इस बाजार का नाम भूतनाथ इसलिए रखा गया है क्योंकि यहां की दुकानों के बीच भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर है। भूतनाथ का यह मंदिर लखनऊ में सम्मानित और सबसे पुरानी श्राइनों में से एक है। भूतनाथ के आसपास ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां से अमीनाबाद की दूरी अधिक है। जो चीजें अमीनाबाद में अच्छे और सस्ते दामों में उपलब्ध है ठीक वही चीजें भूतनाथ मार्केट में भी मिल रही हैं। आसपास के इलाके जैसे इंदिरा नगर, सर्वोदय नगर, शक्ति नगर और गोमती नगर, यहां के लोगों के लिए भूतनाथ मार्केट एक अच्छा ऑप्शन है। यहां अच्छे से अच्छे कपड़े आसानी से मिल जाते हैं, चाहे वह ट्रेडिशनल ड्रेसेज हों या फिर वेस्टर्न।

मेट्रो के चलते लगता है जाम

इस समय भूतनाथ के आस-पास मेट्रों का काम प्रगति पर है, जिसके कारण भारी जाम लगता है। लोगों को चलने की जगह नहीं बचती साथ ही गाड़ी पार्किंग में भी काफी दिक्कतें आती हैं। यहां से आॅटो का मिलना भी अब काफी मुश्किल हो गया है। जिससे ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ता है। हालांकि इन सब परेशानियों के बावजूद यहां की मार्केट में खरीददारों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। लोग उसी जोश से यहां आते हैं और दिल खोलकर शॉपिंग करते हैं।