
Bhumi poojan for invstor meet in Lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को इनवेस्टर मीट के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती पर उद्यमी आएंगे और उनके उद्योगों से उत्तर प्रदेश फलेगा फूलेगा।
आगामी 21 एवं 22 फरवरी को प्रदेश की राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लखनऊ के अंदर दाखिल होते हुए आगंतुकों को सुखद एवं आनन्ददायक ममाहौल की अनुभूति हो, यह व्यवस्था सम्मानजनक एवं उत्कृष्ट दिखे। इसको लेकर राज्य सरकार पूरी तरह संजीदा है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए मैराथन बैठकों के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में श्री महाना ने आज इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं को देखने के लिए अमौसी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठन तक दौरा किया।
महाना आज प्रातः सबसे पहले अमौसी एअरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने वहां आगंतुको के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिथियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क के माध्यम से अतिथियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाय। विशिष्ट अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए वाहन के भरपूर इंतजाम सुनिश्चित किये जायंे। इसके अलावा निजी क्षेत्र से समन्वय स्थापित कर इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की बेहतर व्यवस्था कराई जाए।
औद्योगिक विकास मंत्री ने एयरपोर्ट के आस-पास कराये जा सौदर्यीकरण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन राज्य सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को पूरी गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों को उ0प्र0 की समृद्ध विरासत तथा गौरवशाली परम्पराओं की भी झलक मिलनी चााहिए। इसके साथ ही उनको आस-पास के वातावरण में अपनेपन की अनुभूति होनी चाहिए, जिससे वे अपने गृहराज्य लौटने पर लखनऊ की स्मृतियांॅ उनके मानसपटल पर बनी रहें और उन्हें बार-बार उत्तर प्रदेश आने के लिए प्रेरित कर सकें।
महाना एयरपोर्ट पर निरीक्षण के बाद शहीद पथ पर चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए इंदिरागांधी प्रतिष्ठान पहुंचे और वहां के कार्यों की प्रगति से भी अवगत हुए। आयोजन समिति के सदस्यों के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और पूरे प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। मीडिया लाउंज से लेकर सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
औद्योगिक विकास मंत्री ने लखनऊ के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार को निर्देश दिए कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद होनी चाहिए। कहीं जाम न लगे इसके लिए सभी चैराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात होनी चाहिए। साफ-सफाई के उचित प्रबंधन के साथ ही सौदर्यीकरण में भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
Published on:
02 Feb 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
