
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई टीम और नए प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के नाम को लेकर बातचीत की है। इस दौरान यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि यूपी के संगठन में जल्द ही नई टीम का ऐलान होगा। संगठन में नए और युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है। नई टीम के घोषित होने का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।
निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
बीजेपी के लिए नगर निकाय चुनाव एक बड़ा लक्ष्य है। ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पार्टी के स्टैंड को देखते हुए अभी उसमें समय लग रहा है। ऐसे में बीजेपी शहरीय निकाय चुनाव पर मंथन के साथ-साथ 2024 के फाइनल परीक्षा की तैयारी में जुट गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की टीम का गठन भी होना है, जिसकी अगुवाई में 2024 के चुनाव होने हैं।
हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही थी बीजेपी
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट में होने के कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन फैसले का इंतजार कर रहा था। अब फैसला आ गया है। इसके बाद संगठन और प्रदेश अध्यक्ष ने टीम के नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया है।
कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से मोहर लग जाने के बाद बीजेपी संगठन में निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 चुनाव को ध्यान में रखकर जातिगत समीकरण का ध्यान रखेगी। संगठन में प्रमुख पदों पर पिछड़ो और दलितों को बढावा दिया जाना तय है।
बीजेपी 2024 के लोकसभा के मद्देनजर यूपी में किसी तरह की कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। दरअसल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहीं से जीतकर देश की सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुई है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 2014 में बीजेपी गठबंधन ने 73 और 2019 में 64 सीटें जीती थी।
Updated on:
17 Mar 2023 07:06 pm
Published on:
17 Mar 2023 07:01 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
