
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
UP Politics: बीजेपी और रालोद के बीच गठबंधन को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है। अब इसी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि जो भी हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलिसी से सहमत होकर देश की तरक्की में भाग लेना चाहेगा। हम उसका स्वागत करेंगे यह हमारी पार्टी का मत है। हालांकि, गठबंधन पर केंद्रीय समिति ही फैसला लेती है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुरादाबाद नगर निगम की कार्यकारिणी के पदेन सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्षी एकता गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा गठबंधन चुनाव के समय जनता को गुमराह करने के लिए हर बार बनता है।
यह भी पढ़ें: PCS ज्योति मौर्या मामले में आया नया मोड़, आलोक मौर्या अपना पक्ष बताने पहुंचे कोर्ट
बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीतेंगे चुनाव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने विधानसभा परिषद का सदस्य होने के नाते आज मुरादाबाद नगर निगम के पदेन सदस्य के रूप के शपथ ली है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हैं, उनके पक्ष में मतदान किया है। मुझे विश्वास है की जो नगर निगम कार्यकारणी के बीजेपी के उम्मीदवार घोषित किए हैं वें चुनाव जीतेंगे।
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव के बन रहे विपक्षी गठबंधन पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। सभी अपने विचार के आधार पर गठबंधन कर सकते हैं लेकिन ये लोग जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए गठबंधन का अलाप करने लगते हैं। जनता सब जानती है कि यह तत्कालीन स्वार्थ का गठबंधन है। जनता के हित के लिए गठबंधन नहीं है।
विपक्षी नेता पर खड़े किए सवाल
प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी देश भर में एक महा अभियान चला रही है। इसी पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले 9 सालों में बीजेपी ने जो काम किया है। वह हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक साथ आगे बढ़ रही है। मेरा विश्वास है कि जो काम किए हैं उन कामों के आधार पर बीजेपी यूपी में लोकसभा की 80 की 80 सीटें जीतेगी।
गठबंधन का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का
इसके साथ ही जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के विषय में केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला लेता है। भारतीय जनता पार्टी को किसके साथ गठबंधन करना है किसके साथ गठबंधन में नहीं जाना है। एनडीए का पार्ट कौन बनेगा कौन नहीं बनेगा यह सब केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय होता है। मगर मैं समझता हूं अगर वह हमसे सहमत हैं हमारे नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं हमारी विचारधारा के साथ मिलकर देश और प्रदेश के विकास की यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। हालांकि, यह मेरा अपना निजी मत है।
Updated on:
11 Jul 2023 05:49 pm
Published on:
11 Jul 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
