
Rudraprayag Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यात्रियों से खचाखच भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, मचा हड़कंप
Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से खचाखच भरा टेंपों ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि टेंपों में 15 -16 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ के साथ सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में 15 से 16 यात्रियों के होने की बात कही जा रही है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
Updated on:
15 Jun 2024 01:16 pm
Published on:
15 Jun 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
