7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Scholarship Scam: दो सौ करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा, ईडी के रडार पर हाइजिया समूह

UP Scholarship Scam : ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल में तीन आरोपियों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। इसमें इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी और रवि प्रकाश गुप्ता को कोर्ट ने एक मई तक रिमांड पर सौंपा था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Apr 28, 2023

Big disclosure in scholarship scam of Rs 200 crore in UP

UP Scholarship Scam : दो सौ करोड़ रुपये के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मास्टर माइंड हाइजिया समूह के संचालक ही थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि हाइजिया समूह के कालेजों द्वारा सबसे पहले घोटाले को अंजाम दिया गया। उसके बाद कुछ अन्य शिक्षण संस्थानों ने भी फिनो बैंक के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता के कहने पर घोटाले में भागीदारी की थी।

हाइजिया समूह के कालेजों से कई दस्तावेज बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने गुरुवार को हाइजिया समूह के कालेजों से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। कालेजों के बैंक के खातों की भी जांच की जा रही है। ईडी ने इस मामले को लेकर 16 फरवरी को लखनऊ, हरदोई व बाराबंकी सहित कई शहरों में 10 शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी की थी। इसके बाद 18 लोगों के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़ें : यूपी में कल से फिर आंधी-पानी के लिए रहें तैयार, जानिए कहां-कहां होगी तूफानी बारिश ?

अपात्र छात्र-छात्राओं के खुलवा दिए गए खाते

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिनो बैंक के कर्मचारी रविप्रकाश गुप्ता ही सभी शिक्षण संस्थानों में संचालकों के साथ मिलीभगत करके विद्यार्थियों के फर्जी बैंक खोलता था। उसके बाद उनके एटीएम व मोबाइल के सिम अपने पास रख लेता था। जिन विद्यार्थियों के बैंक में खाते खुलवाए गए थे उनमें से ज्यादातर आपात्र थे। कुछ की उम्र सात से 12 वर्ष तो कुछ वरिष्ठ नागरिक भी ऐसे थे जिनके नाम पर रवि गुप्ता ने बैंक में खाते खुलवाए थे।

यह भी पढ़ें : दो घंटे मंदिर में बैठकर किया हनुमान चालीसा फिर ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड, आखिर क्यों?

यह आरोपी घोटालेबाजी के मास्टरमाइंड
हाइजिया समूह के कालेजों में इनके दाखिले करवाए जाते थे। इसके बाद बैंक में सरकार की तरफ से आने वाली छात्रवृत्ति को निकालने का काम रवि गुप्ता व हाइजिया समूह से जुड़े इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास जाफरी करते थे। इजहार हाइजिया ग्रुप के ओरेगन एजूकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं और अली अब्बास मैनेजर के पद पर तैनात हैं।