
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, दो तेज रफ्तार बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, जिंदा जले
लखनऊ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर दो तेज रफ्तार बाइक भिड़ गई। एक बाइक हादसे से अनियंत्रित होकर एक मैकेनिक की दुकान में घुस गई और वहां खड़ी बाइक से टकरा गई। इससे बाइक का टैंक फटने से तेज धमाका हुआ और आग लगने से बाइक सवार जिंदा जल गया। हादसे में एक राहगीर समेत दो लोग भी मामूली रूप से झुलस गये। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक इंद्रवारा गांव में रहने वाले सोनू और उसके साथी अरविंद बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सर्विस लेन पर सामने से आ रही एक बाइक से उनकी गाड़ी टकरा गई। इससे सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर मैकेनिक की दुकान में जा टकरायी। वहां खड़ी बाइक से टकराते ही उसमें आग लग गई। इस हादसे में सोनू और अरविंद आग की लपटों में घिर गए। उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग उन्हें बचाने दौड़े। पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। इस कोशिश में एक राहगीर भी झुलस गया। पुलिस सोनू, अरविंद और राहगीर को लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। अरविंद को भर्ती कर लिया गया, जबकि राहगीर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Published on:
08 Feb 2021 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
