21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय खिलाड़ी बिलाल ने हासिल किया ‘मिक्स मार्शल आर्ट’ मुकाबले पहला स्थान

इंडियन सीरीज ऑफ फाइटिंग के तहत भारत व नेपाल के खिलाड़ियों के मध्य पांच मुकाबलों का आयोजन हुआ। मुकाबलों की शुरुआत हुई जिसमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर हुई। यहां तीसरे मैच में बिलाल ने 56 किग्रा भार वर्ग में नेपाल के खिलाड़ी को शानदार अंदाज में नाकआउट करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 04, 2022

भारतीय खिलाड़ी बिलाल ने हासिल किया 'मिक्स मार्शल आर्ट'  मुकाबले पहला स्थान

भारतीय खिलाड़ी बिलाल ने हासिल किया 'मिक्स मार्शल आर्ट' मुकाबले पहला स्थान

लखनऊ, भारतीय खिलाड़ी बिलाल ने काम्बेट स्पोट्रर्स की रोमांचक विधा मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) के लखनऊ में हुए रोमांचक मुकाबलों में नेपाली खिलाड़ी को मात देते हुए पहला स्थान हासिल किया। अन्य चार मुकाबलों में नेपाल के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

प्रोफेशनल फाइट में खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भाग लेते है

योग्य एमएमए एंपायर के तत्वावधान में हलवासिया कोर्ट पर आयोजित योग्य एमएमए एंपायर क्लब में इंडियन सीरीज ऑफ फाइटिंग के तहत भारत व नेपाल के खिलाड़ियों के मध्य पांच मुकाबलों का आयोजन हुआ। मुकाबलों की शुरुआत हुई जिसमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर हुई। यहां तीसरे मैच में बिलाल ने 56 किग्रा भार वर्ग में नेपाल के खिलाड़ी को शानदार अंदाज में नाकआउट करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।


हालांकि पहले दो मुकाबलों में नेपाल के खिलाड़ियों ने जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसमें पहले मैच में 56 किग्रा में नेपाल के निखिल ने रोमांचक मैच में भारत के रितेश को नाकआउट करते हुए जीत अपने नाम की। वहीं दूसरे मैच में 52 किग्रा भार वर्ग में नेपाल के कबिन ने भारत के अजय को नाकआउट करते हुए जीत दर्ज की। इसके साथ ही चौथे व पांचवे मुकाबले में भी नेपाल के खिलाड़ी भारी पड़े।


इन मुकाबलों के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफ इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि खेल प्रमोटर दीप राज यादव ने पुरस्कार वितरित किए। आयोजन सचिव राणा रूद्र प्रताप सिंह के अनुसार इस मैच में नेपाल के भारत में रह रहे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कामिल खान भी मौजूद रहे।