22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, इन जिलों में 48 घंटे के अंदर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना

UP Weather Update: राजस्‍थान से दिल्ली तक बिपरजॉय का असर दिखने को मिला है। इसके बाद अब यूपी के 29 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jun 17, 2023

Biparjoy Cyclone High alert in UP

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्‍थान और दिल्ली तक पहुंच गया है।

UP Weather Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब आगे बढ़ गया है। आज इसका असर राजस्थान के उदयपुर में दिखने को मिला है। यहां तेज आंधी के साथ भारी बारिश देखने को मिली। इसी देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के 29 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी और दक्षिणी प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में सोमवार से बारिश की संभावना बनी है। रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश कुछ जिलों में भारी बारिश के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में मिशन 80 के लिए बीजेपी का आज से महासंपर्क अभियान, जनता के बीच बड़े नेता और मंत्री देंगे दस्तक

शुक्रवार को कमजोर हो जाएगा बिपरजॉय
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्‍थान और दिल्ली तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए यूपी के 29 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय चक्रवात शुक्रवार को कमजोर होकर सामान्य चक्रवात में तब्दील हो गया है। गुजरात में भारी तबाही मचाने के बाद यह राजस्थान की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। बिपरजॉय का असर दिल्ली तक देखा जा रहा है।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने संभावना जताई है कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में इस चक्रवात की वजह से हल्‍की बारिश हो सकती है। अरब सागर में 15 जून को दस्‍तक देने के बाद जून के तीसरे हफ्ते में इन दोनों राज्‍यों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में चक्रवात बिपरजॉय का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत केंद्र सरकार ने यूपी को दिए 2,621 करोड़, स्कूलों में पोषण वाटिका को बढ़ावा दिया जाएगा