
लखनऊ. फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में ईवीएम का प्रयोग न कराये जाने के अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा ने चुटकी ली है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि अखिलेश यादव उपचुनावों की आहट से घबरा गए हैं। लगातार चुनाव हारने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आत्मविश्वास बुरी तरह हिल गया है।उन्होंने अपनी संभावित हार को भांपते हुए पहले से ईवीएम पर रूदन शुरू कर दिया है।
अखिलेश पर चापलूसों से घिरे रहने का आरोप
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बुरी तरह पराजय के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना अखिलेश यादव का बचकानापन है। साथ ही भाजपा ने अखिलेश के समर्थकों पर हमला करते हुए उन्हें चापलूसों की गैंग बताया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया से पढ़े हैं और अपने कार्यकाल में लैपटाॅप, टैबलेट बांटने के पक्षधर रहे है। भले ही वो जातीय-मजहबी आधार पर बांटते रहे हो, लेकिन टेक्नोफ्रेंडली अखिलेश यादव का ईवीएम पर प्रश्न खड़े करना उनकी खिसियाहट को दिखा रहा है।
भाजपा की बडी जीत का दावा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जातीय-मजहबी राजनीति के दिन अब लद गए हैं। जनता विकास के मसले पर गंभीर है। अखिलेश यादव चापलूसों की जवानी कुर्बान गैंग से घिरे हुए है। जनता की समस्याओं और समाधान से पूरी तरह कटे हुए है और ऐसे में विधानसभा, निकाय चुनाव और हालिया सम्पन्न विधानसभा उपचुनाव की पराजय से सबक नहीं सीख पर रहे है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पिछली बार की जीत से ज्यादा बड़े अंतर से होगी।
Published on:
27 Dec 2017 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
