10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी हटायेगी एक दर्जन जिलाध्यक्ष, लिस्ट फाइनल बस घोषणा बाकी

यूपी में बीजेपी के जिन जिलाध्यक्षों को बदला जाना है, उनकी लिस्ट फाइनल हो गई है, बस घोषणा बाकी है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 16, 2018

bjp district president

अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी हटायेगी एक दर्जन जिलाध्यक्ष, लिस्ट फाइनल बस घोषणा बाकी

लखनऊ. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जून के पहले हफ्ते में लखनऊ आ रहे हैं। उनके आने से पहले बीजेपी के प्रदेश संगठन करीब एक दर्जन जिलाध्यक्षों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो इसी महीने नकारा जिलाध्यक्षों को हटाकर उनकी जगह नये चेहरों को मौका दिया जाएगा। पार्टी की उम्मीदों पर खरे नहीं नहीं उतरने वाले जिलाध्यक्षों को जून माह के आखिर तक बदल दिया जायेगा। जिन जिलाध्यक्षों को बदला जाना है, उनकी लिस्ट फाइनल हो गई है, बस घोषणा बाकी है।

4 सिंतबर 2017 से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय अब तक आठ जिलों के प्रभारी बदल चुके हैं। उनके रडार पर करीब एक दर्जन जिलाध्यक्ष हैं, जिन्हें बदलने की तैयारी है। पार्टी नेतृत्व उन जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी में है, जिन पर भ्रष्ट तरीके से पैसे कमाने और सरकारी कामकाज में दखलअंदाजी के आरोप लगे हैं। इसके अलावा वे जिलाध्यक्ष भी पार्टी आलाकमान की निगाह में हैं, जो अपनी जिम्मेदार निभाने में अब तक असफल रहे हैं या फिर जिन्होंने हाल ही संपन्न हुए निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया है। पार्टी नेतृत्व उन जिलाधिकारियों को भी बदलने के मूड में है, जहां उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है।

कुछ का डिमोशन तो कुछ का होगा प्रमोशन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जुलाई के पहले हफ्ते में लखनऊ आ रहे हैं। अमित शाह जहां लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों का जायजा लेंगे, वहीं भाजपा के प्रदेश संगठन और योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह के दौरे के बाद कई मंत्रियों का पत्ता कट सकता है। संगठन से भी कुछ का प्रमोशन तो कुछ का डिमोशन हो सकता है। इसके अलावा संगठन में अच्छा काम कर रहे पदाधिकारियों को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

तैयारियों में जुटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा ने हाल ही में अवध, गोरखपुर, पश्चिम, ब्रज और काशी क्षेत्र के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है, लेकिन इन क्षेत्रों में अभी पदाधिकारियों की टीम घोषित नहीं की है। जून के आखिर तक इन क्षेत्रों के पदाधिकारियों की लिस्ट घोषित की जा सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी तीर्थाटन से वापस आकर संगठन के कामों में जुट गये हैं।