भगवान श्रीराम दशरथ के पुत्र नहीं थे, क्या कभी खीर खाने से बच्चा पैदा होता है? - BJP के सहयोगी संजय निषाद के बिगड़े बोल
लखनऊPublished: Nov 08, 2021 11:44:26 pm
भाजपा के सहयोगी दल के तौर पर संजय निषाद विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाने को इतने बेताब हैं कि वो भाजपा की विचारधारा से उलट ही बयान देने में लगे हुए हैं.
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनितिक बयानबाजी तेज हो चुकी है. मौका है विधानसभा चुनाव २०२२ में हर कोई अपने को नेता बताकर जनता का हितैषी साबित करने में लगा हुआ है. वहीं इसमें भगवान् को भी नहीं बख्श रहे हैं. भाजपा के सहयोगी और निषाद के नेता बताने वाले संजय निषाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 'भगवन श्रीराम राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे. क्या कभी कोई खीर खाने से बच्चा पैदा हो सकता है? राम को उनके माता पिता भी नहीं समझ सके थे. निषाद राज ने उन्हें पहचान लिया था."