
बीजेपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव के एक दिन पहले किए ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं। अच्छा होगा अपने गिरेबान में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे मे रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगिए।”
दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर सवाल उठाया था। ट्वीट कर कहा था कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है।
“सपा महोत्सव कराती थी, बीजेपी समिट कराती है”
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जवाब देते हुए कहा, “ अखिलेशजी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये जनता अच्छी तरह जानती है।”
नंद गोपाल नंदी ने आगे कहा,”समाजवादी पार्टी ने यूपी के लिए क्या किया है और क्या नहीं यह सब जानते हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने यूपी में लूटपाट मचाई है। आम आदमी के हिस्से का पैसा इन सरकारों ने आपस में बांट लिया। योगी सरकार सिर्फ विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है। देश की जनता की आंखों में धूल झोंकना बंद कीजिए।”
Updated on:
09 Feb 2023 09:30 am
Published on:
09 Feb 2023 09:29 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
