Video: BJP विधायकों के मुंबई जाने पर रोक, 250 विधायकों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
UP News: BJP ने अपने सभी विधायकों के मुंबई जाने पर रोक लगा दी है। दरअसल, बीजेपी के विधायक मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में जाने की तैयारी कर रहे थे। यह सम्मेलन 15 से 17 जून तक होना है।