माथुर ने बसपा एवं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि सपा के कुशासन, जंगलराज एवं भ्रष्ट्राचार पर चुप रहकर दोनो दल राजनैतिंक एहसान चुकता कर रहे है। कांग्रेस को कटघरे में खडा करते हुये कहा कि सबसे लम्बे समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को अब किसानों की याद आ रही है। राहुल गांधी खाट सभा कर मीडिया का ध्यान सपा के कुशासन से हटाना चाहते है। माथुर ने बसपा सुप्रिमों से सवाल किया कि बाबा साहब पर टिप्पडी करने वाले आजम खांन पर चुप क्यो है ? बसपा दलितों के नाम पर केवल वोट चाहती है दलितो के उत्पीडन से उनका कोई लेना देना नही है।इसके पूर्व नव-मतदाता, पंजीकरण कार्यक्रम, युवा सम्मेंलन, महिला सम्मेलन समेत विभिन्न आगामी कार्यक्रमों तैयारी की एवं पूर्व में हुये कार्यक्रमों की समीक्षा हुई। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, बिजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा आदि लोग रहे।