27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Released MLC Candidate List: बीजेपी ने एमएलसी उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, ये नेता जाएंगे विधान परिषद

BJP Released MLC Candidate List: भाजपा ने यूपी में विधान परिषद चुनाव (MLC) के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 09, 2024

BJP Released MLC Candidate List

BJP Released MLC Candidate List

BJP Released MLC Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, तीरथ सिंघल और संतोष सिंह को MLC उम्मीदवार बनाया है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा के उम्मीदवार को लेकर अलग- अलग नामों की चर्चा सियासी गलियारे में थी। शनिवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।

वहीं,बीजेपी के सहयोगी दल रालोद ने पहले ही उम्मीदार का एलान कर दिया था। बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव के लिए अपने तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। सपा ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व मंत्री बलराम यादव के अलावा शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली पर भरोसा जताया है। बीते दिनों ही गुड्डू जमाली बीएसपी (BSP) छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद अब सपा ने उन्हें अपना एमएलसी उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने आगरा वासियों को दी 5000 करोड़ की सौगात, आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम होगा डॉ. भीमराव अंबेडकर

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 5 मार्च को 13 सीटों रिक्त हुई थी। इसमें 10 सीटें भाजपा और एक उसके सहयोगी अपना दल (एस) के पास थीं, जबकि एक- एक सीट सपा और बसपा के पास है। संख्या बल के हिसाब से इस बार बीजेपी नेतृत्व वाले एडीए (NDA) गठबंधन के हिस्से 10 सीटें आएंगी। एक सीट से अपना दल (एस) से आशीष पटेल का परिषद जाना तय है। जातीय समीकरण को देखते हुए शनिवार को बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जबकि समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी।

इन सभी सीटों के लिए 4 मार्च से ही नामांकन शुरू हो गया है। 11 मार्च तक नामांकन होंगे। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।