
BJP Released MLC Candidate List
BJP Released MLC Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, तीरथ सिंघल और संतोष सिंह को MLC उम्मीदवार बनाया है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा के उम्मीदवार को लेकर अलग- अलग नामों की चर्चा सियासी गलियारे में थी। शनिवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।
वहीं,बीजेपी के सहयोगी दल रालोद ने पहले ही उम्मीदार का एलान कर दिया था। बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव के लिए अपने तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। सपा ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व मंत्री बलराम यादव के अलावा शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली पर भरोसा जताया है। बीते दिनों ही गुड्डू जमाली बीएसपी (BSP) छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद अब सपा ने उन्हें अपना एमएलसी उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 5 मार्च को 13 सीटों रिक्त हुई थी। इसमें 10 सीटें भाजपा और एक उसके सहयोगी अपना दल (एस) के पास थीं, जबकि एक- एक सीट सपा और बसपा के पास है। संख्या बल के हिसाब से इस बार बीजेपी नेतृत्व वाले एडीए (NDA) गठबंधन के हिस्से 10 सीटें आएंगी। एक सीट से अपना दल (एस) से आशीष पटेल का परिषद जाना तय है। जातीय समीकरण को देखते हुए शनिवार को बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जबकि समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी।
इन सभी सीटों के लिए 4 मार्च से ही नामांकन शुरू हो गया है। 11 मार्च तक नामांकन होंगे। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।
Updated on:
09 Mar 2024 04:42 pm
Published on:
09 Mar 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
