
Lucknow: यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के सहयोगी दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। लखनऊ में आज एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) एकसाथ मंच साझा करेंगे। तीनों दल लोकसभा चुनाव की हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे। निषाद पार्टी 13 जनवरी को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस मनाएगी। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर ग्राउंड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सभी सहयोगी दलों को भी निमंत्रण दिया गया है।
निषाद ने खुद जाकर दिया न्योता
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने खुद जाकर सभी सहयोगियों से मुलाकात की। कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया । जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। संजय निषाद ने भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात की। और उन्हें संकल्प दिवस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। इसके अलावा उन्होंने अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से भी मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है।
समाज को बताऊंगा एनडीए को दे वोट
डॉ संजय निषाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में वह मछुआ समाज के लोगों को बताएंगे कि निषाद पार्टी, एनडीए के साथ है। अपने समाज को भाजपा व एनडीए के सहयोगी दलों को ही लोकसभा चुनाव में वोट देना है। ताकि गलती से भी किसी अन्य पार्टी को वोट न पड़े।
सरकार का काम बताऊंगा
संजय निषाद ने बताया कि अब तक सरकार की ओर से निषाद समाज के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में निषाद समाज के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट योजना, मछुआ कल्याण कोष योजना प्रदेश के मछुआ समाज के उत्थान के लिए संचालित की जा रही है। उनकी पार्टी मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर अभी भी टिके हुए हैं।
Published on:
13 Jan 2024 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
