21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन तलाक की मुखालफत पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भाजपा ने साधा निशाना

तीन तलाक पर केंद्र सरकार के प्रस्तावित बिल की खिलाफत पर भाजपा ने ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Dec 25, 2017

tripple talaq

लखनऊ. तीन तलाक पर केंद्र सरकार के प्रस्तावित बिल की खिलाफत पर भाजपा ने ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि तीन तलाक विधेयक को लेकर मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड दकियानूसी विचारों को छोड़कर महिला अधिकारों के सम्मान, महिला अधिकारों की सुरक्षा और महिलाओं की मर्यादा का सम्मान करते हुए विधेयक के समर्थन में आगे आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा है कि अनेक मुस्लिम धर्म के अनुयायी देश हैं, जहां तीन तलाक पर पाबन्दी है।

पाण्डेय ने कहा कि भारत में भी मुस्लिम महिलाओं को सम्मान और मर्यादा के साथ जीवन जीने का हक है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहल का ही नतीजा है कि सैंकडों वर्षो से भारत में तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम समाज की महिलाएं भी अब इस कुरीति के खिलाफ संघर्ष के लिए आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के अनेक शिक्षित तथा जागरूक महिलाओं ने खुलकर सरकार द्वारा तीन तलाक पर लाए जा रहे विधेयक और उसमें किए गए सजा के प्रावधान को आवश्यक बताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड द्वारा तीन तलाक से सम्बधित विधेयक को शरीयत और संविधान की मौलिक अधिकारों से जोड़ा जाना गलत है। डॉक्टर पाण्डेय ने यह भी कहा कि तीन तलाक का प्रावधान शरीयत में नहीं है तथा यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग समाज में व्याप्त इस कुरीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अनेक पढे़-लिखे जागरूक मुस्लिम समाज के लोगों ने विधेयक का मुखर होकर समर्थन किया है।

यह भी पढें - चार हज़ार रूपये न होने के कारण काट रहे थे सजा, अटल के जन्मदिन पर हुए रिहा