13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav 2023: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- टिकट के लिए दबाव न बनाए सांसद/विधायक, पहले चरण के प्रत्याशी की घोषणा 15 अप्रैल तक

UP Nikay Chunav: बैठक के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले जिन नेताओं को विधानसभा में टिकट नहीं मिल पाया था, उन्हें इस बार प्राथमिकता दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

Apr 11, 2023

BJP state president said MPMLA should not pressurize for ticket

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी संगठन के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक के दौरान पार्टी और सरकार ने अपने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को कहा कि वह निकाय चुनाव में अपने परिवार वालों के लिए टिकट न मांगे। पार्टी अपने हिसाब से फैसला लेगी, जिन नेताओं को विधानसभा में टिकट नहीं मिल पाया था, उन्हें इस बार प्राथमिकता दिया जाएगा।

CM और डिप्टी CM करेंगे रैली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि जिन नेताओं को सरकार या संगठन में समायोजन का मौका नहीं मिला, उन्हें प्रत्याशी चयन में तरजीह मिलेगी, बशर्ते वे जीतने की स्थिति में हों। चौधरी ने कहा कि नगर निगमों व बड़ी नगर पालिका परिषदों में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सभा, रोड शो किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां कहीं सामाजिक समीकरण के लिहाज से किसी विशेष नेता के कार्यक्रम की आवश्यकता हो, उसकी सूचना प्रदेश मुख्यालय को दें।

नियमों का पालन करें BJP नेता और कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान CM योगी ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता आचार संहिता के पालन का विशेष ध्यान रखें। आचार संहिता के दौरान ही सामाजिक न्याय सप्ताह और डॉ. आंबेडकर जयंती के भी कार्यक्रम होने हैं। इनमें आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें: Lucknow: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जमीन कब्जाने का है मामला

अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाएगी BJP
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अध्यक्ष और सभासद के लिए पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उन सीटों पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाया जाएगा। बशर्ते वह चुनाव जीतने की स्थिती में हो। पार्टी अब मुस्लिम बहुल सीटों को नजरअंदाज नहीं करेगी।

पहले चरण के प्रत्याशी की घोषणा 15 अप्रैल तक
महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी मंत्रियों और चुनाव प्रभारी 12 अप्रैल तक उनसे संबंधित जिले में जाकर महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद व सभासद के प्रत्याशी चयन के लिए पैनल तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद, नगर पालिका के सभासद के प्रत्याशी का चयन जिला कोर कमेटी की संस्तुति से क्षेत्र मुख्यालय से होगा। नगर पालिका के अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षद और महापौर प्रत्याशी का चयन क्षेत्र की कोर कमेटी की संस्तुति पर प्रदेश मुख्यालय से होगा। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल तक क्षेत्र और प्रदेश को संबंधित पैनल मिल जाए ताकि 14-15 अप्रैल तक पहले चरण के प्रत्याशी की घोषणा की जा सके।