31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर होगा बड़ा जश्न, होने जा रहे बड़े आयोजन

19 सितंबर को उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ढाई वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर बड़े जश्न की तैयारी हैै।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 05, 2019

Yogi

Yogi

लखनऊ. 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) की सरकार के ढाई वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर बड़े जश्न की तैयारी हैै। अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Avasthi) ने जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक मौके पर कई आयोजन होंगे। एक या दो दिनों में इसको अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- योगी के इस मंत्री ने कहा- आजम खां जमीनी नेता, मुलायम का उन्हें बचाना उनके स्तर पर ठीक

सरकार ने बनाया रिकॉर्ड-

योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने रिकार्ड बनाया है। सौभाग्य योजना (Saubhagya Yojna), प्रधानमंत्री किसान सम्मान (PM Kisan Samman), स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign), शौचालय निर्माण (Toilet Construction), प्रधानमंत्री आवास (PM Awas) जैसी कई योजनाएं हैं जिसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इंसेफेलाइटिस (encephalitis), डेंगू (Dengue), मलेरिया जैसी बीमारियों पर रोकथाम लगाने में कामयाबी मिली है। सरकार ने उपचार से अधिक बचाव पर जोर देकर बीमारियों पर काबू पाने का नुस्खा आजमाया और यह प्रयोग सफल रहा।

ये भी पढ़ें- मुलायम के ऐलान के बाद भाजपा से एक के बाद एक आए बड़े बयान, डिप्टी सीएम ने भी कहा यह

त्यौहारों में भाईचारा कायम-

बीते ढाई वर्ष में सभी त्यौहार (Festivals) शांति पूर्वक संपन्न हुए हैं। होली (Holi), दीपावली (Diwali) से लेकर ईद (Eid) व मुहर्रम (Muharram) के त्यौहारों में भाईचारा कायम रहा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था (Law and order) में सुधार का ही नतीजा रहा कि संगठित अपराध पर अंकुश लग सका। इससे उद्यमियों का उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निवेश (Investment) के प्रति आकर्षण बढ़ा। योगी की अगुवाई में प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ (Kumbh) का ऐतिहासिक आयोजन हुआ और भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुई।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने यूपी के शिक्षकों के लिए किया बड़ा ऐलान, 75 जिलों के लिए कहा यह

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मिली सफलता-

इसी ढाई वर्ष की अवधि में दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) आयोजित हुई और इसमें अपेक्षित सफलता मिली। पर्यटन विकास (Tourism development) के साथ ही काशी (Kashi), मथुरा (Mathura) और अयोध्या (Ayodhya) में कई ऐसे आयोजन हुए जिसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव पर्व (Deepotsav) की शुरुआत कर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या को नई पहचान दी। वह होली (Holi) में मथुरा (Mathura) भी गये। चित्रकूट (Chitrakoot) के विकास के लिए भी खास पहल की। रामायण सर्किट (Ramayan Circuit) के विकास पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया गया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग