20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की मूर्ति का विधायक नीरज बोरा ने किया अनावरण, लोगों ने की प्रशंसा

भारतीय ब्राह्मण सभा अध्यक्ष अनुराग पांडे व उनकी टीम द्वारा की गई मांग पर बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने सेक्टर क्यू अलीगंज स्थिति पार्क में मंगल पांडे की मूर्ति की स्थापना कराई है। आज विधायक द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया है। अनावरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी व ब्राम्हण संगठन से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 19, 2021

mangal_1.jpg

लखनऊ. राजधानी लखनऊ की उत्तरी विधानसभा सीट से विधायक नीरज बोरा ने रविवार को अमर शहीद मंगल पांडे की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान अलीगंज स्थित मंगल पांडे पार्क में भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र हुए। विधायक नीरज बोरा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीद मंगल पांडे की योगदान को भुला नहीं जा सकता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाई थी हम सभी उनके ऋणी हैं। आज जब हम आजाद हवा में सांस लेते हैं तो इसका श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है।

ब्राह्मण सभा की मांग पर विधायक ने लगवाई मूर्ति

भारतीय ब्राह्मण सभा अध्यक्ष अनुराग पांडे व उनकी टीम द्वारा की गई मांग पर बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने सेक्टर क्यू अलीगंज स्थिति पार्क में मंगल पांडे की मूर्ति की स्थापना कराई है। आज विधायक द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया है। अनावरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी व ब्राम्हण संगठन से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद रहीं पार्षद

कार्यक्रम में भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रूपाली गुप्ता भी मौजूद रहीं। रूपाली अग्रवाल ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रा सेनानी मंगल पांडे की प्रेरणा की देन है कि देश में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ। हम सभी आज इस मूर्ति अनावरण के मौके पर मंगल पांडे जी को नमन करते हैं।

मूर्ति अनावरण के दौरान भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता

मंगल पांडे मूर्ति अनावरण के दौरान पूर्व कांग्रेसी शशिकांत पांडे ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान विधायक नीरज बोरा ने पूर्व कांग्रेसी शशिकांत पांडे को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में शशिकांत पांडे सहित तमाम अन्य क्षेत्रीय लोगों को भी भाजपा संगठन में जोड़ा गया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सराहना की

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक नीरज बोरा की सराहना की। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में काफी समस्याएं थी जिनको समाप्त करने में विधायक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हमें गर्व है कि नीरज बोरा उत्तर प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने सबसे अधिक काम किया है। नीरज बोरा की ही देन है क्षेत्र की सीतापुर रोड़ पर जल्द ही एक फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है जिससे आवागमन में राहत मिलेगीय़ जानकीपुरम में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जो विधायक नीरज बोरा के पर्यासों का नतीजा है। विधायक नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज क्षेत्र को जलभराव व डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए भी बड़े पैमाने पर काम किया है क्षेत्र की जनता इसके लिए विधायक नीरज बोरा का आभार मानती है।